सियासी बदलाव के बाद: सीरिया पर लगातार हमले का रुख अपनाए हुए है इजराइल

सीरिया पर लगातार हमले का रुख अपनाए हुए है इजराइल
  • सीरिया के अधिकांश हिस्सों में विद्रोहियों का कब्जा
  • सीरिया को लेकर अपनी रणनीति पर फोकस कर रहे हैअमेरिका और तुर्की
  • 48 घंटों में सीरिया में 480 से अधिक हमले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीरिया में सियासी बदलाव के बाद लगातार अलग अलग घटनाएं सामने आ रही है। सीरिया के अधिकांश हिस्सों में विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है। इजराइल सीरिया पर लगातार हमले के का रुख अपनाए हुए है।

अमेरिका और तुर्की सीरिया को लेकर अपनी रणनीति पर फोकस है। सीरिया में असद की सरकार जाने के बाद हजारों सीरियाई सैनिक इराक में एंट्री कर रहे है। इराकी सैनिक उनका स्वागत कर रहे है। इराक ने सीरिया से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार सीरियाई सेना आईडीएफ का कहना है कि सीरिया में बीते 48 घंटों में 480 से अधिक हमले किए हैं। सीरिया के कई शहरों में हथियारों के डिपो और एंटी एयरक्राफ्ट बैटरीज प्रोडक्शन साइट पर हमले जारी हैं। इजराइली सेना आईडीएफ ने कहा हमारी वायुसेना ने सीरिया के दमिश्क, होम्स, टार्टस, लटाकिया और पल्मायरा में बड़े पैमाने पर हमले किए। ग्राउंड ऑपरेशन के तहत 130 अतिरिक्त एयरस्ट्राइक भी किए।

इजराइल के रक्षा मंत्री ने बताया कि हमारी सेना ने सीरिया का नौसैनिक बेड़ा को खत्म कर दिया है। सेना ने बशर अल असद के 80 फीसदी सैन्य ठिकानों को तबाह कर चुकी है। इजराइल ने इस ऑपरेशन को बशान एरो नाम दिया है।

सीरिया में अलकायदा से जुड़े सुन्नी विद्रोही गुट एचटीएस का कब्जा हो गया है

Created On :   11 Dec 2024 9:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story