तख्तापलट के बाद: सीरिया के नए विदेश मंत्री शिबानी ने ईरान को सुनाई खरी खोटी

सीरिया के नए विदेश मंत्री शिबानी ने ईरान को सुनाई खरी खोटी
  • सीरिया में खत्म हुआ बशर का शासन
  • ईरान ने नई सीरिया सरकार पर उठाए सवाल
  • ईरान के नेता खामेनेई पर सीरिया के युवाओं को भड़काने का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीरिया में तख्तापलट के बाद नए विदेश मंत्री असद हसन अल शिबानी ने ईरान को खरी खोटी सुना दी। ईरान को लेकर अब सीरिया के सुर बदलने लगे हैं। सीरिया के विदेश मंत्री अल शिबानी ने ईरान को आगाह करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ईरान को जवाब देते हुए लिखा है कि ईरान सीरिया में अराजकता न फैलाए, बल्कि सीरिया के लोगों की इच्छा और देश की नई सत्ता और सुरक्षा का सम्मान करना चाहिए।

ईरान सीरिया में अराजकता न फैलाएं। आपको बता दें अल शिबानी की ये पोस्ट ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के बयान के बाद आया है। दरअसल खामेनेई ने अपने एक भाषण में कहा कि सीरिया में भी एक मजबूत और सम्मानीय ग्रुप उभरेगा, क्योंकि आज सीरिया के युवाओं के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। उनके विद्यालय, यूनिवर्सिटी, घर और सड़कें असुरक्षित हैं। बीते कुछ दिन पहले खामेनेई ने सीरिया के युवाओं में नई सरकार के खिलाफ जहर घोलते हुए कहा कि वहां युवाओं को असुरक्षा की योजना बनाने वालों और उसे लागू करने वालों के खिलाफ दृढ़ता के साथ खड़े होने की आवश्यकता है और उन पर जीत हासिल करनी चाहिए।

आपको बता दें दिसंबर माह के शुरुआती दिनों में सीरिया में तख्तापलट हो गया और विद्रोही समूहों ने बशर अल असद को सत्ता से बेदखल कर दिया था। विद्रोही गुट ने सीरिया की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। विद्रोही के कब्जे के साथ ही सीरिया में पांच दशकों से चला आ रहा बशर अल असद का शासन खत्म हो गया था। 8 दिसंबर को बशर अपने परिवार के साथ सीरिया को छोड़कर भाग गए थे। रूस ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण दी है।

Created On :   25 Dec 2024 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story