सीरिया सिविल वॉर: प्रेसिडेंट बशर अल असद राजधानी छोड़कर भागे, दमिश्क पर कब्जा करने पहुंचे विद्रोही, सेना पड़ रही कमजोर

प्रेसिडेंट बशर अल असद राजधानी छोड़कर भागे, दमिश्क पर कब्जा करने पहुंचे विद्रोही, सेना पड़ रही कमजोर
  • सीरिया में दहशत का माहौल
  • राष्ट्रपति दमिश्क छोड़कर भागे
  • विद्रोही पहुंचे राजधानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीरिया में हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं। विद्रोही राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने के लिए पहुंचे हैं। इसी बीच रॉयटर्स न्यूज एजेंसी की ओर से जानकारी सामने आई है कि, राष्ट्रपति बशर अल असद दमिश्क छोड़ कर भाग गए हैं। विद्रोहियों ने रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence), पब्लिक रेडियो और टीवी बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया है। दरअसल, विद्रोही एक के बाद एक शहरों पर कब्जा कर रहे हैं। सीरिया की सेना उन्हें रोकने में कमजोर पड़ती जा रही है। विद्रोहियों ने शहर होम्स पर कब्जा करने के बाद अब राजधानी को अपना अगला टारगेट बनाया है।

कैदी रिहा

विद्रोहियों ने सबसे पहले दमिश्क के दक्षिण हिस्से पर कब्जा कर जेल से कैदियों को रिहा कर दिया है। बता दें, सीरिया की सेना ने जवानों ने एलान कर दिया है कि राष्ट्रपति बशर अल असद का शासन खत्म हो गया है।

'सीरिया में नए युग की शुरुआत'

विद्रोहियों ने कहा- बाथिस्ट शासन (असद की पार्टी) के तहत 50 सालों के उत्पीड़न और 13 सालों के अपराध, अत्याचार और विस्थापन के बाद,और सभी तरह की कब्जाकारी ताकतों का सामना करते हुए एक लंबे संघर्ष के बाद, हम आज, 8 दिसंबर, 2024 को उस युग खत्म हो गया है। सीरिया के लिए एक नए युग की शुरुआत की घोषणा करते हैं।

हमले के आदेश

अमेरिका ने बीते महीने सीरिया पर दो बार हमले करने के आदेश दिए। हमले के ये आदेश अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिए। आपको बता दें बीते माह नवंबर में 11 नवंबर और 26 नवंबर 2024 को बाइडेन ने सीरिया में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) के ठिकानों पर हमले करने के आदेश अमेरिकी सेना को दिए थे।

Created On :   8 Dec 2024 10:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story