Sunita Williams Spacewalk: अंतरिक्ष में 6 महीने से फंसी सुनीता विलियम्स, एक और कीर्तिमान रचने को तैयार, 12 साल बाद करेंगी स्पेसवॉक

अंतरिक्ष में 6 महीने से फंसी सुनीता विलियम्स, एक और कीर्तिमान रचने को तैयार, 12 साल बाद करेंगी स्पेसवॉक
  • अंतरिक्ष में एक और कीर्तिमान रचने को तैयार सुनीता विलियम्स
  • 12 सालों बाद करने वाली हैं स्पेसवॉक
  • 16 और 23 जनवरी को करेंगी स्पेसवॉक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बीते कई महिनों से अंतरिक्ष में फंसी हुई है। वहां सुनीता तकरीबन 12 सालों बाद फिर स्पेसवॉक करने वाली हैं। इस बात की जानकारी अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी। उन्होंने इसमें बताया कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी निक हेग इस दौरान न्यूट्रॉन स्टार इंटीरियर कंपोजिशन एक्सप्लोरर एक्स-रे टेलीस्कोप की मरम्मत करेंगी। जानकारी के लिए बता दें, ये स्पेसवॉक सुनीता का आठवां और निक का चौथा स्पेसवॉक होगा।

अंतरिक्ष में रहते हुए सुनीता इस मिशन के बाद एक और ऐसे ही मिशन का हिस्सा बनेंगी। दरअसल, इस मिशन के तहत दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर मौजूद अल्फा मैगनेटिक स्पेक्ट्रोमीटर को अपग्रेड करने के लिए यान से बाहर निकलेंगे। जानकारी के मुताबिक ये मिशन 23 जनवरी को होने वाला है।

16 जनवरी को स्पेसवॉक के दौरान इन कामों को देंगी अंजाम

नासा की दी गई जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी को होने वाले पहले स्पेसवॉक पर सुनीता विलियम्स और उनके साथी निक हेग दोनों मिलकर पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के ओरिएंटेशन को स्थिर रखने वाले क्रिटिकल रेट जायरो असेंबली को बदलेंगे। इसके बाद न्यूट्रॉन स्टार इंटीरियर कंपोजिशन एक्सप्लोरर एक्स-रे टेलीस्कोप के लाइट फिल्टर का निरिक्षण और बेसिक मेंटेनेंस का काम करेंगे। इसके अलावा स्पेस डॉकिंग के लिए जरूरी रिफ्लेकटिंग डिवाइस को भी बदला जाएगा।

16 जनवरी को होने वाले इस मिशन की जानकारी देते हुए नासा ने एक्स पर लिखा, "सुनीता विलियम्स स्पेसवॉक के दौरान बिना निशान वाला सूट पहनेंगी, जबकि मिशन का नेतृत्व करने वाले निक हेग लाल स्ट्रीप वाला सूट पहनेंगे।"

23 जनवरी को होगा दूसरा स्पेसवॉक

गुरुवार 23 जनवरी को होने वाले दूसरे स्पेसवॉक में उनके साथी बुच विल्मोर होंगे। इस दौरान दोनों अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के ट्रस एंटीना असेंबली को बदलेंगे और सतह के सैंपल को इकट्ठा करेंगे।

Created On :   11 Jan 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story