प्लेन हादसा: साउथ कोरिया में रनवे पर क्रैश हुआ प्लेन, 62 लोगों की मौत, 181 लोगों को ले जा रहा था विमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया (South Korea) में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया। मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार (29 दिसंबर) को एक प्लेन क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में अब तक 62 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है जानकारी के मुताबिक, विमान में 181 लोग मौजूद थे। इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
रनवे पर हुआ हादसा
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। विमान को रनवे पर तेज रफ्तार से जाते हुए देखा जा सकता है। लैंडिंग के समय प्लेन से धुआं निकलने लगता है। देखते ही देखते विमान में अचानक से आग लगती है और वह पूरी तरह तबाह हो जाता है।
दो लोग बचे
बताया जा रहा है कि केवल 2 लोगों का रेस्क्यूक हुआ है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा पक्षी के संपर्क में आने के चलते हुआ। लैंडिंग गियर में दिक्कत आई और यह दुर्घटना घटी।
कजाकिस्तान में भी हुआ था हादसा
इससे पहले, बुधवार को कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एम्ब्रेयर यात्री जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई। यह विमान रूस के उस क्षेत्र से निकला था, जिसे मॉस्को ने हाल ही में यूक्रेनी ड्रोन हमलों से बचाया था।
पुतिन ने मांगी माफी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हादसे के लिए माफी मांगी। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया, "राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुखद घटना के लिए माफी मांगते हैं और एक बार फिर मृतकों के परिवार के प्रति उनकी संवेदना है। बयान में आगे कहा गया, "उस समय ग्रोज्नी, मॉजडोक और व्लादिकावकाज इलाके में यूक्रेन ड्रोन हमले कर रहा था, जिसका एयर डिफेंस जवाब दे रहा था।"
Created On :   29 Dec 2024 9:00 AM IST