गोलीबारी: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको गोलीबारी में घायल
- घायल होने के बाद अस्पताल ले जाया गया
- हैंडलोवा शहर में हुई वारदात
- राजधानी से 150 किलोमीटर दूर गोलीबारी की घटना
डिजिटल डेस्क, ब्रातीस्लावा। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको गोलीबारी में घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको रूसी समर्थक हैं। प्रधानमंत्री को हाउस ऑफ कल्चर के बाहर गोली मारी गई, जहां वह वैठक कर रहे थे। पीएम फिको हाउस के बाहर लोगों से बात कर रहे थे, तभी गोलियां चली। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े।
समाचार टेलीविजन स्टेशन ‘टीए3’ की खबर के अनुसार यह घटना राजधानी से लगभग 150 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में हुई। खबरों के मुताबिक स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फ़िको एक गोलीबारी में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बताया जा रहा है कि उनका इलाज चल रहा है।
स्लोवाकियाई सरकारी मीडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सभा में चार गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक गोली प्रधानमंत्री को लगी। गोली चलाने वाले संदिग्ध को वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने दबोच लिया। कहा जा रहा है कि गोलियां चलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावर को हिरासत में ले लिया।
Created On :   15 May 2024 7:16 PM IST