पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने फिर जम्मू-कश्मीर का राग अलापा, पीएम मोदी पर कर चुके हैं आपत्तिजनक टिप्पणी
- पाक क्रिकेटर को आई कश्मीर की याद
- पीएम मोदी पर दिया था विवादित बयान
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपने अटपटे बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अफरीदी हमेशा से ही जम्मू-कश्मीर को लेकर राग अलापते रहते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर पाक क्रिक्रेटर का एक बयान समाने आया है। जिसमें वो कश्मीर को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि, इन दिनों पाकिस्तान की शहबाज सरकार और पीटीआई यानी पाकिस्तान तहरीक ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान में जबरदस्त तरीके से ठनी हुई है। आर्थिक और राजनैतिक दोनों ही मोर्चो पर पाकिस्तान इन दिनों बुरी तरह से जूझ रहा है। दोनों ही स्थिति में पाकिस्तान पूरी तरह से विफल रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर रहे शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कश्मीर पर पिछले बार की तरह ही राग अलापते नजर आए हैं।
अफरीदी ने फिर कश्मीर का राग अलापा
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की मौजूदा हालत को लेकर समा टीवी से खास बातचीत में कहा कि, मुल्क की हालात को देखकर आज तक नहीं समझ पाया कि हमारा मुल्क कहां जा रहा है? देश के सियासतदानों का रोल मुल्क की तरक्की में होना चाहिए लेकिन यहां क्या हो रहा है सबके सामने है। अफरीदी ने कहा कि, मेरे बच्चे सवाल करते हैं कि अब्बू मुल्क में ये सब क्या हो रहा है?
पाक आर्मी का जिक्र करते हुए शाहिद ने आगे कहा कि, हम सब आपस में कब तक लड़ते रहेंगे। हम खुद इस मुल्क के दुश्मन हैं। पाकिस्तान की आर्मी ने इस देश के लिए बड़ी कुर्बानी दी है। ये बात मुल्क के सियासतदानों को समझ नहीं आती ये बड़ा अहम सवाल है। अफरीदी ने कश्मीर का राग अलापते हुए कहा कि, अगर पाकिस्तान की फौज न हो तो आजादी क्या होती है ये फिलस्तीनियों से पूछिए, कश्मीरियों से पूछिए हमें फौज के साथ खड़ा होना चाहिए।
यासिन मलिक का किया था समर्थन
शाहिद अफरीदी ने पहली बार कश्मीर का राग नहीं अलापा है इससे पहले भी वो कश्मीर पर बेतुके बयान दे चुके हैं। बता दें कि, कश्मीर के अलगावादी नेता यासिन मलिक पर भारतीय जवानों और पुलिस द्वारा किए गए कार्रवाई पर शहीद अफरीदी ने बीते वर्ष उसके समर्थन में ट्वीट किया था और भारत को मानवता का पाठ पढ़ाया था। अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा था, "भारत मानवाधिकार हनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को शांत कराने की कोशिश कर रहा है। लेकिन यासीन मलिक के खिलाफ लगाए गए झूठे आरोप कश्मीर की आजादी के संघर्ष को नहीं रोक पाएंगे।"
बता दें कि, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक रहा है। उस पर देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का आरोप है। जिसकी वजह से सेना और पुलिस ने मलिक पर शिंकजा कसा था, यह देख पड़ोसी मुल्क के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी समेत पाकिस्तान के तमाम हुक्मरान तिलमिला उठे थे।
पीएम पर दिया था विवादित बयान
क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कश्मीर को लेकर विवादित और जहरीला बयान देते रहे हैं इसके अलावा वो पीएम नरेंद्र मोदी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं। हाल ही में अफरीदी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो पीएम मोदी को बहुत दुस्साहस करने वाले व्यक्ति बोलते हुए नजर आए थे। इसके अलावा अफरीदी ने पीएम को कायर तक कह दिया था। जिस पर अफरीदी को काफी ट्रोल किया गया था।
Created On :   17 May 2023 12:30 PM IST