तुर्की: सरकार विरोधी प्रदर्शनों को कवर करने वाले पत्रकारों पर कार्रवाई

- इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए थे प्रदर्शन
- मीडिया को अपना काम करने दिया जाए
- तुर्किये पत्रकार संघ की अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तुर्की में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को कवर करने वाले पत्रकारों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जारी है। इस्तांबुल में पुलिस ने आज शुक्रवार को सुबह सुबह दो पत्रकारों के आवासों पर छापेमार कार्रवाई कर उन्हें हिरासत लिया है। इससे पहले भी इस सप्ताह के शुरुआत में 11 पत्रकारों को ऐसे ही हिरासत में लिया गया था। हालांकि बाद में सभी पत्रकारों को छोड़ दिया गया था। हालांकि उन पर अवैध रैलियों और मार्च में भाग लेने का आरोप है। पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर तुर्किये पत्रकार संघ ने सरकार से अपील की है कि मीडिया को अपना काम करने दिया जाए और इन अवैध हिरासतों को खत्म किया जाए।
आपको बता दें पत्रकारों को हिरासत में लेने का सिलसिला इस्तांबुल के विपक्षी मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ। इसके पीछे की वजह ये है कि इमामोग्लू राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के प्रमुख प्रतिद्वंदी हैं। इमामोग्लू से कई लोग राजनीति रूप से प्रेरित है। उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में रखा गया है।
गिरफ्तार किए पत्रकारों में एथकिन न्यूज एजेंसी की रिपोर्टर एलिफ बेबर्ट और एवरेंसल न्यूज वेबसाइट की निसा सुदा डेमिरल शामिल हैं। पत्रकारों के साथ-साथ राजनीतिक कार्यकर्ताओं और ट्रेड यूनियनिस्टों को भी निशाना बनाया जा रहा।।
एवरेंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी रिपोर्टर निसा सुदा डेमिरल को सुबह 6 बजे उनके घर से उठाया गया। उन्हें इस्तांबुल पुलिस के आतंकवाद निरोधी कार्यालय ले जाया गया है। आपको बता दें डेमिरल ने इस्तांबुल सिटी हॉल विरोध प्रदर्शनों और विश्वविद्यालयों में बहिष्कार की खबर कवरेज की थी। पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने निंदा की।
तुर्किये के प्रसारण प्राधिकरण ने सोज्कू टीवी पर दस दिन का एयरवेव बैन लगाया है, और अन्य विपक्षी चैनलों पर भी जुर्माना लगाए गए है, उनके कई कार्यक्रमों को रोका गया है। ब्रिटेन के बीबीसी के एक संवाददाता को भी निर्वासित किया गया है।
Created On :   28 March 2025 7:32 PM IST