अमेरिका में बरसे विदेश मंत्री: एस जयशंकर की कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को सलाह, 'फ्रीडम ऑफ स्पीच का हिंसा भड़काने के लिए न हो इस्तेमाल'

एस जयशंकर की कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को सलाह, फ्रीडम ऑफ स्पीच का हिंसा भड़काने के लिए न हो इस्तेमाल
  • जयशकंर अमेरिका में बरसे
  • कनाडा को सुनाया खरी-खरी

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। भारत-कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकियों को लेकर रार छिड़ा हुआ है। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जब से ये बयान दिया है कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हो सकता है तब से भारत सरकार उन्हें हर मोर्चे पर घेरती हुई दिखाई दे रही है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं। जयशंकर ने कनाडा समेत उन देशों पर निशाना साधा जो भारत को लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर ज्ञान देते हैं।

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये सारी बातें कही हैं। शंकर ने कहा कि, अमेरिका समेत कई देशों में ये बातें कही है और आज मैं फिर से कनाडाई लोगों से कहना चाहता हूं कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। भारत को पता है कि उसे क्या करना है किसी भी देश से हमें सीखने की ये जरूरत नहीं कि अभिव्यक्ति की आजादी क्या है। इसके अलावा जयशंकर ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी हिंसा भड़काने के स्तर तक नहीं होनी चाहिए।

जयशंकर ने पूछा सवाल

विदेश मंत्री यहीं नहीं रुके। मीडिया को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कनाडा पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि अगर भारत की जगह कोई और देश होता, तो वह किस तरह बर्ताव करता? कनाडा में भारत के दूतावास और लोगों पर हुए हमलों का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि, कनाडा में राजनयिकों, दूतावासों और नागरिकों को हमेशा डर के माहौल में जीना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा, 'आप अगर मेरी जगह होते, तो कैसे रिएक्ट करते? यदि वो आपके राजनयिक, आपका दूतावास, आपके लोग होते, तो आपका रिएक्शन कैसा होता?'

अमेरिका से शकंर की बात

जब पत्रकारों ने इसी साल सैन फ्रांसिस्को में हुए भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा तो जयशंकर ने कहा कि इस मुद्दे को अमेरिका के सामने उठाया है। उन्होंने कहा, 'हमने इस मुद्दे को उठाया है। अब आप पूछेंगे कि इसका स्टेटस क्या है, तो अभी बातचीत चल रही है। मैंने इस मुद्दे पर समय दिया है। हमने अन्य मुद्दों पर भी बात की है। बहुत से मुद्दों पर हम एक साथ हैं।'

Created On :   30 Sept 2023 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story