डोनाल्ड ट्रंप का फैसला: राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने लिया ऐसा एक्शन, बढ़ सकती हैं कनाडा की मुश्किलें, जानें क्या है वो बड़ा फैसला?
- डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति
- कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ
- नागरिकों की सुरक्षा को देनी है प्राथमिकता
अमेरिका के व्यापारिक सिस्टम में हो सकता है बदलाव
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने साफ इशारा किया है कि, जल्द ही अमेरिका के व्यापारिक सिस्टम में बदलाव लाएंगे। राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि, अपने नागरिकों पर टैक्स लगाकर अन्य देशों को अमीर नहीं बनाएंगे। बल्कि अन्य देशों पर टैरिफ लगाकर अमेरिका के नागरिकों का भला करने की योजना है। उन्होंने ओवल ऑफिस में कहा है कि, मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने पर विचार हो रहा है। संभावित है कि, ये कदम फरवरी से उठा लिया जाए और लागू कर दिया जाए। इस बयान को लेकर कनाडा और मैक्सिको में खलबली मची हुई है।
कनाडा ने दी प्रतिक्रिया
कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक और विदेश मंत्री मेलोनी जोली ने ट्रंप के बयान पर काफी ज्यादा चिंता जताई है। मेलोनी जोली का कहना है कि, कनाडा टैरिफ को रोकने के लिए काम करना जारी रखेगा और अगर यह लागू हुआ तो उसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वित्त मंत्री लेब्लांक ने भी कहा है कि, ट्रंप की अप्रत्याशित कार्रवाइयों के लिए कनाडा पूरी तरह से तैयार है।
क्या है अमेरिका और कनाडा का व्यापारिक संबंध?
अमेरिका के तेल का एक चौथाई हिस्सा कनाडा से ही आता है। अल्बर्टा हर रोज 4.3 मिलियन बैरल तेल अमेरिका में एक्सपोर्ट करता है। इसके अलावा, अमेरिका के 36 राज्यों में कनाडा हर दिन करीब 3.6 बिलियन कनाडाई डॉलर की गुड्स एंड सर्विस प्रदान करता है। इन व्यापारिक संबंधों के बावजूद ट्रंप का ये ही कहना है कि, अमेरिका को कनाडा से तेल या सिकसी अन्य चीजों की बिल्कुल जरूरत नहीं है। जिससे ये फैसला दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को काफी ज्यादा तनावपूर्ण बना सकता है।
Created On :   21 Jan 2025 2:52 PM IST