थाईलैंड-श्रीलंका दौरा: पीएम नरेंद्र मोदी म्यांमार गणराज्य के वरिष्ठ जनरल से मिले, भूकंप से हुए नुकसान पर संवेदना व्यक्त की

पीएम नरेंद्र मोदी म्यांमार गणराज्य के वरिष्ठ जनरल से मिले, भूकंप से हुए नुकसान पर संवेदना व्यक्त की
  • भीषण भूकंप के बाद म्यांमार को उबरने में हर संभव मदद कर रहा है भारत-मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। थाईलैंड-श्रीलंका दौरे पर मोदी, म्यांमार गणराज्य के वरिष्ठ जनरल से मिले। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की, जबकि उनका देश पिछले सप्ताह आए भीषण भूकंप के बाद की स्थिति से जूझ रहा है, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे।

मोदी ने बहु-क्षेत्रीय और तकनीकी सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) समूह के नेताओं की शिखर बैठक के मौके पर म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन से मुलाकात की। बिम्सटेक समूह भारत के पड़ोसी देशों को शामिल करने वाली एक क्षेत्रीय पहल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत हजारों लोगों की जान लेने वाले भीषण भूकंप के बाद देश को उबरने में हर संभव मदद कर रहा है। मोदी ने बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय और तकनीकी सहयोग पहल (बिम्सटेक) समूह के नेताओं की शिखर बैठक के दौरान म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन से मुलाकात की। मोदी ने एक्स पर लिखा, "बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की। हाल ही में आए भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर एक बार फिर संवेदना व्यक्त की। भारत इस कठिन समय में म्यांमार के अपने भाइयों और बहनों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

Created On :   4 April 2025 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story