पीएम नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार, पापुआ न्यू गिनी और फिजी देश ने 'सर्वोच्च सम्मान' से नवाजा

पीएम नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार, पापुआ न्यू गिनी और फिजी देश ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा
  • पीएम मोदी को सम्मान
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
  • दुनिया में बजा भारत का डंका

डिजिटल डेस्क, पापुआ न्यू गिनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार है। जापान से पापुआ न्यू गिनी देश पहुंचे पीएम मोदी की खूब खातिरदारी हुई। पीएम जब न्यू गिनी पहुंचे तो वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे खुद पीएम की अगुवानी करने पहुंचे थे। इस मौके पर पीएम जेम्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूते हुए नजर आए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पीएम मोदी को पापुआ न्यू का सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है। इसके साथ ही फिजी ने भी अपने देश का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नवाजा है।

दरअसल, जापान में जी-20 और क्वाड देशों की बैठक के बाद पीएम मोदी बीते दिन यानी 21 मई को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। जहां पर उन्होंने तीसरे, भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन में शिरकत की। पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स के साथ FIPIC की बैठक की। इसके अलावा उन्होंने जेम्स के साथ सह अध्यक्षता भी की और उनको पीएम मोदी की ओर से आश्वासन दिया गया कि भारत पर वो पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं।

पीएम को सर्वोच्च सम्मान

पापुआ न्यू गिनी ने पीएम मोदी को प्रशांत द्वीप देशों की एकता की अगुवाई करने और ग्लोबल साउथ की अगुवाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू' से सम्मानित किया। जबकि फिजी ने पीएम मोदी को 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया है। बता दें कि, पीएम मोदी को हर देश से लगातार सम्मान मिल रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो चुकी है। जो भारत के लिए काफी गौरवान्वित करने वाली है।

पीएम मोदी ने दिया मदद का भरोसा

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे से पीएम मोदी ने कहा, भारत आपके डेवलेंपमेंट पार्टनर होने पर गर्व करता है, किसी भी तरह की कोई भी सहायता के लिए आप भारत से मदद ले सकते हैं। एक अच्छे मित्र के तौर पर आप हम पर भरोसा कर सकते हैं जितना भी हो सकता है हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

आपको बता दें कि, एफआईपीआईसी की बैठक में भाग लेने के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। जहां वो राजधानी सिडनी में भारतीय समुदाय को कल यानी 23 मई को संबोधित करने वाले हैं।

Created On :   22 May 2023 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story