पीएम मोदी-यूनुस की बैठक: बांग्लादेश तख्तापलट के बाद पीएम मोदी की मोहम्मद यूनुस से पहली मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक

- पीएम मोदी और यूनुस की मुलाकात
- थाईलैंड में हुई बैठक
- एक ही डिनर टेबल पर बैठे नजर आए दोनों
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के दौरे पर हैं। वह बिम्सटेक शिखर सम्मेलन (BIMSTEC SUMMIT 2025) में शामिल होने के लिए गए हैं। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने एक साथ बैठक भी की है। इतना ही नहीं बल्कि एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दोनों नेताओं को एक ही डिनर टेबल पर बैठे हुए देखा जा सकता है। मालूम हो कि, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पीएम मोदी की यूनुस से यह पहली मुलाकात है जो काफी सुर्खियां बटोर रही है।
क्यों अहम है यह बैठक?
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद देश की कमान मोहम्मद यूनुस के हाथों में आ गई। जिसके बाद से पड़ोसी देश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचर बढ़ने लगे। इसके अलावां बॉर्डर पर भी घुसपैठियों की हरकत बढ़ने लगी। इस बीच मोहम्मद यूनुस से भी बांग्लादेश की जनता खुश नहीं नजर आ रही है। लोग चुनाव की मांग कर रहे हैं। शेख हसीना के देश छोड़ते ही बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में तनाव बढ़ने लगा। हालांकि, यूनुस ने पीएम मोदी से मुलाकात की पहल की। यही वजह है कि दोनों नेताओं के बीच यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
म्यांमार सैन्य सरकार के प्रमुख जनरल से मुलाकात
पीएम मोदी ने बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय और तकनीकी सहयोग पहल (बिम्सटेक) समूह के नेताओं की शिखर बैठक के दौरान म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन से मुलाकात की थी। मोदी ने एक्स पर लिखा था, "बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की। हाल ही में आए भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर एक बार फिर संवेदना व्यक्त की। भारत इस कठिन समय में म्यांमार के अपने भाइयों और बहनों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
Created On :   4 April 2025 12:01 PM IST