BIMSTEC शिखर सम्मेलन: PM मोदी की पीएम के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा, नेपाल में जारी है हिंदू राष्ट्र बनाने और राजशाही की मांग को लेकर तनाव

PM मोदी की पीएम के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा, नेपाल में जारी है हिंदू राष्ट्र बनाने और राजशाही की मांग को लेकर तनाव
  • PM मोदी की पीएम के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात
  • नेपाल में जारी है हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग
  • राजशाही की मांग को लेकर भी तनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान बैंकॉक में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने बताया कि नेपाल के पीएम के साथ उनकी बैठक सार्थक रही है। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब नेपाल में राजशाही और हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर नेपाल में तनाव है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा- बैंकॉक में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ एक सार्थक बैठक हुई। भारत नेपाल के साथ संबंधों को अत्यधिक प्राथमिकता देता है। हमने भारत-नेपाल मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, विशेष रूप से ऊर्जा, कनेक्टिविटी, संस्कृति और डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में। हमने इस वर्ष के बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के कुछ प्रमुख सकारात्मक परिणामों के बारे में भी बात की, विशेष रूप से आपदा प्रबंधन और समुद्री परिवहन के क्षेत्रों में।

नेपाल में हाल ही में हुई है हिंसा

गौरतलब है कि, 28 मार्च को नेपाल में सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुआ था। विद्रोहियों ने सरकार से मांग की थी कि नेपाल को 'हिंदू राष्ट्र घोषित करें' और राजशाही की वापसी करें। वहां की जनता लगाातार सरकार को अल्टीमेंटम दे रहे हैं। 28 मार्च को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान विद्रोहियो ने सड़क से लगी इमरात पर पत्थर से हमला किया था। इसके अलावा विद्रोहियों ने जमकर तोड़फोड़ भी किया था। जिसके चलते देश में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ऐसे में पीएम मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की यह मुलाकात कई मायनों में अहम बताई जा रही है। बता दें कि, नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह पर हिंसा भड़कने के तौर पर एक्शन भी लिया गया है। नेपाल की सरकार उन पर एक के बाद एक कई आरोपों में शिकंजा कसने में लगे हुए हैं।

Created On :   4 April 2025 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story