प्लेन क्रैश: पश्चिमी टेक्सास में विमान दुर्घटना में पायलट और एक यात्री की मौत, एक महिला घायल

पश्चिमी टेक्सास में विमान दुर्घटना में पायलट और एक यात्री की मौत, एक महिला घायल
  • बिजली के खंभे से टकराया था विमान
  • ओडेसा हवाई अड्डे से भरी थी उड़ान
  • विमान अधिक ऊंचाई तक नहीं जा सका

डिजिटल डेस्क, ओडेसा। पश्चिमी टेक्सास के पास बीते दिन मंगलवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट और एक यात्री की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओडेसा हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद विमान अधिक ऊंचाई तक नहीं जा सका और बिजली के खंभे से टकरा गया इसके बाद करीब सात बजे एक गली में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में विमान सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर काउंटी के शेरिफ माइक ग्रिफिस ने कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से पायलट ने घरों को बचाने का प्रयास किया था।’’ उन्होंने बताया कि विमान दुर्घटना के बाद कुछ विस्फोट हुए और विमान का मलबा नीचे गिरा जिससे कुछ मकानों में भीषण आग लग गई।

भाषा के अनुसार ओडेसा दमकल विभाग के प्रमुख जेसन कॉटन ने बताया कि एक जलते हुए घर से एक घायल महिला को बचाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। आग से वाहनों, तारबंदी और एक रेस्तरां को भी नुकसान पहुंचा है। टेक्सास लोक सुरक्षा विभाग ने पायलट की पहचान ह्यूस्टन के उपनगर बेलेयर निवासी जोसेफ विंसेंट सुम्मा (48) के रूप में की और यात्री की पहचान ह्यूस्टन के पूर्व में स्थित ऑरेंज निवासी जोलीन कैवेरेटा वेदरली (49) के रूप में की है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने कहा कि विमान सेसना साइटेशन बिजनेस जेट था। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच करेंगे।

Created On :   21 Aug 2024 10:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story