आईएमएफ से जुड़े सवाल पूछे जाने पर पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने रिपोर्टर को जड़ा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

आईएमएफ से जुड़े सवाल पूछे जाने पर पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने रिपोर्टर को जड़ा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां रिपोर्टर द्वारा सवाल पूछे जाने पर देश के वित्त मंत्री इशाक डार ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरे घटना का वाक्या कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही वीडियो देख लोग हैरान हो रहे हैं कि सवाल पूछे जाने पर एक देश के वित्त मंत्री रिपोर्टर को थप्पड़ क्यों मार दिए?

वित्त मंत्री ने जड़ा थप्पड़

दरअसल, बीते गुरुवार को जब पाकिस्तान के वित्त मंत्री संसद भवन से बाहर निकल रहे थे, तभी एक रिपोर्टर ने उनसे आईएमएफ से जुड़े सवाल पूछ लिए। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब वित्त मंत्री सीढ़ियों से नीचे उतर रहे होते हैं, तभी एक पत्रकार उनसे सवाल करता है, "डार साहब, क्या आज आप बात करेंगे?" इस पर वित्त मंत्री कहते हैं, "इतना बोलने के बाद मैं अभी बाहर आया हूं।" रिपोर्टर का नाम शाहिद कुरैशी है।

इसके बाद रिपोर्टर वित्त मंत्री से सवाल करता है कि क्या आईएमएफ से पाकिस्तान का सौदा हो रहा है? पत्रकार फिर पेरिस में हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आईएमएफ प्रमुख के साथ बैठक का जिक्र करता है। हालांकि, वित्त मंत्री इस सवाल का जबाव नहीं देते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं।

इसके बाद रिपोर्टर कुरैशी ने वित्त मंत्री से पाकिस्तानी सरकार और आईएमएफ के बीच हुई डील विफलता का कारण पूछा, इस पर डार ने कहा," क्योंकि आप जैसे लोग सिस्टम में हैं।" इसके बाद रिपोर्टर ने कहा, " हम सिस्टम में नहीं हैं। हम तो केवल सवाल करते हैं।" उस वक्त तक वित्त मंत्री डार पार्किंग एरिया तक पहुंच गए थे। इसके बाद सवाल से गुस्साए पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया। इस पर पत्रकार ने पूछा "आप चाहते क्या हैं? आप मुझसे लड़ क्यों रहे हैं सर?" हालांकि इस वाक्य के बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी कैमरा बंद करने की कोशिश करते हैं। इसके बाद सुरक्षा गार्ड पाकिस्तान के वित्त मंत्री को वहां से कार की ओर ले जाते हैं।

Created On :   24 Jun 2023 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story