पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान में मीडिया कवरेज पर लगी रोक
- इमरान खान की मुश्किलें बरकरार
- पाकिस्तान में इमरान खान पर मीडिया कवरेज करने से लगी रोक!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर मंडरा रहे संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में देश की प्रमुख मीडिया संस्थान के मालिकों के साथ सैन्य अधिकारियों ने एक बैठक की। मीटिंग के दौरान पाक सेना ने मीडिया चैनलों को इमरान खान से संबंधित किसी भी कवरेज को करने से सख्त मना किया है। पूर्व पीएम इमरान खान के साथ यह सब ऐसे वक्त में हो रहा जब वे भूमि धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार होने के बाद उनकी पार्टी में हलचल की स्थिति तेज है। पार्टी के कई प्रमुख नेता अब इमरान साथ छोड़ चुके हैं।
शहबाज की रणनीति
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सेना की तरफ से लगाया गया यह प्रतिबंध इमरान खान पर मीडिया कवरेज पर रोक लगाने के लिए किया गया है। जिसकी पुष्टि देश के आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों ने की है। साथ पत्रकारों ने दावा किया है कि मीडिया संस्थानों ने अपने पत्रकारों को पूर्व पीएम इमरान खान पर किसी भी तरह के कवरेज से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पाकिस्तानी पत्रकारों के मुताबिक, मीडिया संगठनों को डर है कि वे उनके प्रिंट वितरण और केबल डिस्ट्रीब्यूशन के साथ खिलवाड़ न कर दे।
इधर, पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान के खिलाफ फरमान जारी किया है। साथ ही, शहबाज सरकार ने बीते शुक्रवार को देश के मीडिया संस्थानों से इमरान खान के भाषणों, बयानों या ट्वीट को प्रसारित या प्रकाशित करने से परहेज करने को कहा है। इन सभी के अलावा शहजाब सरकार यह कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान की सोशल मीडिया गतिविधियों पर रोक लगा दिया जाए।
इमरान खान की मुश्किलें बरकरार
पाकिस्तान के एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सख्त हिदायत दी गई है कि वे इमरान खान के किसी भी बयान, भाषण या फिर ट्वीट को प्रकाशित या प्रसारित नहीं करें। पाक अधिकारियों ने कहा कि वे अब सुनिश्चित करेंगे कि मीडिया से इमरान खान की कवेरज को दूर रखा जाए। बता दें कि यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब इमरान खान पर इस तरह से मीडिया कवरेज पर रोक लगी है। इससे पहले 2 जून को पाकिस्तानी मीडिया पर दंगाइयों और उनके मददगारों, अपराधियों पर कवरेज करने से रोक लगा दिया गया था।
Created On :   4 Jun 2023 6:07 PM GMT