कैपिटल हिल में दंगे का केस: न्याय विभाग ने जांच रिपोर्ट अमेरिकी संसद को भेजी, ट्रंप पर चुनावी नतीजे पलटने का आरोप
- 6 जनवरी के दंगे के दोषियों को माफ कर सकते हैं ट्रंप
- 6 जनवरी 2020 को कैपिटल हिल में हुए दंगे
- ट्रंप के खिलाफ 2020 में चुनाव नतीजे पलटने के आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 2020 में चुनाव नतीजे पलटने के आरोप का केस चल रहा है। अमेरिकी न्याय विभाग ने केस की जांच रिपोर्ट मंगलवार को अमेरिकी संसद के सदस्यों को भेज दी है। रिपोर्ट तैयार करने वाले विशेष अभियोजक जैक स्मिथ ने कहा है कि ट्रंप पर आरोप लगाने का फैसला मेरा था।
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ट्रंप ने इस रिपोर्ट को गुप्त रखने के प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हो सके और अब रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया गया है। क्योंकि फिलहाल यह केस बंद है। जैक स्मिथ ने गोपनीय दस्तावेज से जुड़े मामले में भी जांच रिपोर्ट तैयार की है, लेकिन वह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई क्योंकि अभी उस मामले में सुनवाई चल रही है। अमेरिकी इतिहास में ये पहली बार हु है, जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को संघीय केस में आरोपी बनाया गया।
रिपोर्ट तब जारी की गई है जब ट्रम्प ने कहा कि 6 जनवरी 2020 को कैपिटल हिल में हुए दंगे के आरोपियों को माफ करने की तैयारी कर रहे हैं। दंगे में 1,580 से अधिक लोग आरोपी हैं। 1,270 से अधिक को गैरकानूनी परेड से लेकर देशद्रोह जैसे आरोपों में दोषी ठहराए गए है। 700 से अधिक लोग पहले ही अपनी सजा पूरी कर चुके हैं या उन्हें सजा ही नहीं हुई। सजा खा चुके लोगों में प्राउड बॉयज़ के पूर्व अध्यक्ष एनरिक टैरियो भी शामिल हैं।
Created On :   14 Jan 2025 12:56 PM IST