शी चिनफिंग ने हांगकांग और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक से भेंट की
- सुरक्षा की रक्षा
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 दिसंबर के दोपहर के बाद चुंगनानहाई में पेइचिंग में आए हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक ली च्याछाओ से भेंट की, और हांगकांग की वर्तमान स्थिति और विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकारी कार्य रिपोर्ट सुनी।
शी चिनफिंग ने कहा कि ली च्याछाओ प्रमुख प्रशासक बनने के बाद हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार का नेतृत्व कर समाज के विभिन्न जगतों से मिलजुल कर देश की सुरक्षा की रक्षा करते हैं, आर्थिक पुनरुत्थान की बड़ी कोशिश करते हैं, जनता की चिंताओं का ख्याल रखते हैं, और ध्यान से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना सीखते हैं। हांगकांग एक देश, दो प्रणाली के सही रास्ते पर स्थिरता के साथ आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने प्रमुख प्रशासक ली च्याछाओ और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के काम की पुष्टि की।
शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में नये युग में सीपीसी और देश के विभिन्न कार्यों के विकास के लिये व्यापक व्यवस्था की गयी। एक देश, दो प्रणाली चीनी विशेषता वाले समाजवाद के निर्माण में एक महान अभ्यास है, जो हांगकांग व मकाओ के चीन में वापस लौटने के बाद दीर्घकालिक समृद्धि व स्थिरता हासिल करने के लिये सबसे अच्छा प्रबंध है।
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 दिसंबर को दोपहर बाद चुंगनानहाई में पेइचिंग में आए मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक हो इतसिंग से भेंट की और मकाओ की वर्तमान स्थिति और विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकारी कार्य रिपोर्ट सुनी।
शी चिनफिंग ने कहा कि एक साल में हो इतसिंग ने विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार का नेतृत्व कर स्थिरता के साथ कदम उठाये और वास्तविक काम किये। साथ ही, उन्होंने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना को ध्यान से सीखा, मकाओ में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के संशोधन को लगातार मजबूत किया, मकाओ गेमिंग कानूनों में संशोधन किया और गेमिंग ऑपरेटिंग अधिकारों के लिए बोली लगाने के नए दौर को सुरक्षित रूप से संभाला, और हंगछिंग क्वांगतु-मकाओ के गहन सहयोग क्षेत्र के निर्माण को लगातार बढ़ावा दिया। चीन की केंद्र सरकार ने हो इतसिंग तथा विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के काम की पुष्टि की।
शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक देश, दो प्रणाली नीति को व्यापक और अडिग रूप से अपनाएगी और पूरी तरह से मकाओ को अपनी श्रेष्ठता व विशेषता से लाभ उठाकर अभ्यास करने का समर्थन देगी, ताकि मकाओ व्यापक रूप से समाजवादी आधुनिक शक्तिशाली देश के निर्माण में ज्यादा बड़ा योगदान दे सके।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   23 Dec 2022 8:30 PM IST