शी चिनफिंग ने हाईनान का निरीक्षण जारी रखा

Xi Jinping continues to inspect Hainan
शी चिनफिंग ने हाईनान का निरीक्षण जारी रखा
चीन शी चिनफिंग ने हाईनान का निरीक्षण जारी रखा
हाईलाइट
  • माओ ना गांव में कुल 33 परिवार रहते हैं

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। 11 अप्रैल को दोपहर के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाईनान प्रांत के वुचिशान शहर का दौरा किया।

उन्होंने लगातार हाईनान उष्णकटिबंधीय वर्षा वन राष्ट्रीय पार्क के वुचिशान क्षेत्र और श्वीमान कस्बे के माओ ना गांव का निरीक्षण किया और हाईनान में प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण ,जैव विविधता, गरीबी उन्मूलन की उपलब्धियों तथा ग्रामीण पुनरुत्थान के जुड़ाव की स्थिति की जानकारी हासिल की।

माओ ना गांव में कुल 33 परिवार रहते हैं। इधर के कुछ सालों में माओ ना गांव ने सुंदर गांव के निर्माण अभियान के तहत ली जाति की विशेष संस्कृति और ट्रापिकल ²श्यों का लाभ उठाकर ग्रामीण पर्यटन उद्योग का विकास किया। अब माओ ना गांव भावी ग्रामीण पुनरुत्थान की मिसाल निर्मित करने की कोशिश कर रहा है।

हाईनान उष्णकटिबंधीय वर्षा वन राष्ट्रीय पार्क का वुचिशान क्षेत्र हाईनान द्वीप के मध्य में स्थित है, जिसकी पांच चोटियां इंसान की पांच उंगलियों की तरह दिखती हैं। वहां राष्ट्रीय संरक्षण की प्रथम श्रेणी के 6 जंगली पौधे और 9 जंगली जानवर रहते हैं, हाईनान में 284 विशिष्ट पौधे और विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर व कीड़े भी मौजूद हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   12 April 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story