कोरोना वायरस को लेकर इस साल इब्ल्यूएचओ खत्म कर सकता है इमरजेंसी, साल के अंत तक साधारण फ्लू जैसे हो जाएंगे कोरोना के लक्षण
- कोविड-19 वायरस अब अपने अंतिम कगार की तरह बढ़ रहा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस की मार झेल चुके लोगों के लिए अच्छी खबर है। करीब तीन साल बाद कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ की टीम किसी नतीजे पर पहुंची है। इस साल विश्व स्वास्थ्य संगठन कभी भी कोरोना को लेकर जारी इमरजेंसी को खत्म कर सकता है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, साल 2023 में कोरोना के लक्षण साधारण फ्लू के लक्षणों जैसे सीमित हो जाएंगे। साथ ही डब्ल्यूएचओ इस बात को लेकर बहुत ज्यादा आश्वस्त है कि कोविड-19 वायरस अब अपने अंतिम कगार की ओर बढ़ रहा है।
डब्ल्यूएचओ इमरजेंसीज के निदेशक माइकल रेयान ने कहा कि शायद अब हम सभी एक ऐसे वक्त में आ चुके हैं, जहां से कोरोना एक सीजनल इंफ्लुएंजा के रूप में तब्दील हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 हमारे स्वास्थ के लिए खतरा है। हमारी जान के लिए भी खतरा है, लेकिन अब यह मनाव समाज और हॉस्पिटल सिस्टम को चुनौती नहीं दे पाएगा। साथ ही मुझे पुरा यकीन भी है कि बहुत जल्द ही यह होगा। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा कोरोना को महामारी घोषित किए हुए तीन साल बीत चुके हैं। उधर डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस ने कहा था कि यदि सभी देश कई हफ्ते पहले हरकत में आ जाते तो स्थिति कुछ बेहतर होती।
मालूम हो कि कोरोना को डब्ल्यूएचओ ने 30 जनवरी, 2020 को इंटरनेशनल इमरजेंसी के तौर पर घोषित किया था। तब तक चीन के बाहर कोरोना के 100 केसेज सामने आ चुके थे। हालांकि इस दौरान किसी की जान नहीं गई थी। लेकिन मार्च के शुरूआती हफ्ते से ही कोरोना ने पूरी दुनिया में कहर बरपाना शुरू कर दिया और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा कि हमने हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया ताकि सभी देश निर्णायक फैसला करें। लेकिन कई देश ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए। डब्ल्यूएचओ के चीफ ने टेड्रोस ने कहा कि आज तीन साल बीतने पर कोरोना से 7 मिलियन मौतों का आधिकारिक आंकड़ा दर्ज हुआ है। हालांकि हम जानते है हकीकत कुछ और है। कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की सख्या इससे कही ज्यादा है।
Created On :   17 March 2023 10:42 PM IST