मरियुपोल से लोगों को मुक्त कराने के लिए हम किसी भी कैदी की अदला-बदली के लिए तैयार : यूक्रेन

We are ready to do any prisoner swap to free people from Mariupol: Ukraine
मरियुपोल से लोगों को मुक्त कराने के लिए हम किसी भी कैदी की अदला-बदली के लिए तैयार : यूक्रेन
रूस-यूक्रेन तनाव मरियुपोल से लोगों को मुक्त कराने के लिए हम किसी भी कैदी की अदला-बदली के लिए तैयार : यूक्रेन
हाईलाइट
  • शहर में मानवीय स्थिति बिगड़ी

डिजिटल डेस्क, कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश रूस के साथ कैदी के अदला-बदली के किसी भी फॉर्मेट के लिए तैयार है, ताकि शहर मारियुपोल से लोगों को मुक्त कराया जा सके। इसकी जानकारी इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी ने दी।

जेलेंस्की ने कीव में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ एक संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान कहा, हम अपने लोगों, सैन्य और नागरिक दोनों के लिए अदला-बदली के किसी भी प्रारूप के लिए तैयार हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में लगभग 120,000 नागरिक मारियुपोल में रहते हैं। जेलेंस्की ने कहा, शहर में मानवीय स्थिति बिगड़ रही है।

इससे पहले दिन में, यूक्रेनी उप प्रधान मंत्री इरिना वीरेशचुक ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच शहर से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निकालने के लिए एक प्रारंभिक समझौते पर बात हो रही है। पूर्वी यूक्रेन में एक प्रमुख आजोव समुद्री बंदरगाह शहर मारियुपोल ने रूस-यूक्रेन संघर्ष में सबसे भीषण हिंसा को झेला है।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   21 April 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story