वांग यी ने जी-20 के विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लिया
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 8 जुलाई को इंडोनेशिया के बाली द्वीप में जी-20 के विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लिया। इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेटनो मासुर्डी ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। जी-20 के सदस्य देशों व मेहमान देशों के विदेश मंत्रियों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव समेत अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया। वांग यी ने भाषण देते हुए कहा कि अब विश्व शांति और विकास के सामने बड़ी चुनौतियां मौजूद हैं। हमें एकजुट होकर सच्चे बहुपक्षवाद पर कायम रहना चाहिए और बहुपक्षवाद की भावना को विश्व शांति की रक्षा और समान विकास में कार्यान्वित करना चाहिए।
वांग यी ने कहा कि विभिन्न पक्षों को समग्र आर्थिक नीति में समन्वय मजबूत करने के साथ वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता बनाए रखनी चाहिए। इसके साथ ही बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था मजबूत कर विकास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेटनो ने कहा कि बहुपक्षवाद की रक्षा और कारगर सहयोग करना वैश्विक चुनौतियों के मुकाबले का एकमात्र रास्ता है। आशा है कि विदेश मंत्री सम्मेलन के जरिए विभिन्न पक्ष संपर्क कर सम्मान और आपसी विश्वास बढ़ाएंगे।
बताया जाता है कि दो दिवसीय जी-20 का विदेश मंत्री सम्मेलन 8 जुलाई को बाली द्वीप में संपन्न हुआ। सम्मेलन में उपस्थित विदेश मंत्रियों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होकर बहुपक्षवाद मजबूत करने और अनाज की आपूर्ति श्रृंखला की बहाली सुनिश्चित करने की अपील की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   9 July 2022 7:00 PM IST