अमेरिका: राष्ट्रपति जो बाइडन पत्नी सहित सोमवार को लेंगे कोविड-19 वैक्सीन
- व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार रात यह घोषणा की
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी चयनित राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल को सोमवार को सार्वजनिक रूप से नोवल कोरोनावायरस का वैक्सीन लगाया जाएगा। यह घोषणा उनकी ट्रांजिशन टीम ने की है। द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, बाइडन प्रशासन के व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार रात यह घोषणा की।
टीम के अनुसार, चयनित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अगले सप्ताह वैक्सीन लेंगी। यह घोषणा उसी दिन हुई, जब अमेरिका के कई उच्च रैंकिंग वाले अधिकारियों को इस बीमारी के खिलाफ वैक्सीन लगाई गई।
उपराष्ट्रपति माइक पेंस, द्वितीय महिला करेन पेंस और सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने भी अमेरिकियों के बीच विश्वास जगाने के लिए जी टीवी पर फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन लाइव लगवाई। इसके बाद हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैन्सी पेलोसी और सीनेट मेजॉरिटी लीडर मिच मैककोनेल को चिकित्सक ब्रायन मोनाहन ने वैक्सीन लगाई।
Created On :   19 Dec 2020 6:45 PM IST