सोशल मीडिया और मीडिया की जरूरत नहीं, ऐसे ही जीत जाऊंगा चुनाव : ट्रंप

सोशल मीडिया और मीडिया की जरूरत नहीं, ऐसे ही जीत जाऊंगा चुनाव : ट्रंप
हाईलाइट
  • ट्रंप ने कहा
  • 2016 का चुनाव भी बिना सोशल मीडिया के जीता था
  • मीडिया ने खो दी है अपनी विश्वसनीयता
  • मैनस्ट्रीम मीडिया से लोगों का उठ गया विश्वास : ट्रंप

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया की मदद के बिना ही चुनाव जीतने की बात कही है। ट्रंप ने ट्वीट किया कि उन्होंने 2016 का चुनाव भी सोशल मीडिया की मदद के बिना ही जीता था,  अपने बयान को बैलेंस करते हुए उन्होंने कहा की मैनस्ट्रीम मीडिया से ज्यादा इस वक्त सोशल मीडिया की डिमांड है।

ट्रंप ने कहा कि इस वक्त फेक न्यूज मीडिया भी चलन में है, लेकिन ये ज्यादा दिनों तक नहीं टिकने वाली है। जितनी भी फेक न्यूज हैं, वह सोशल मीडिया की तरह महत्वपूर्ण और शक्तिशाली नहीं हैं। उन मीडिया संस्थाओं ने अपनी विश्वसनीयता उस दिन ही खो दी थी, जब 2016 में मैंने उस महिला के साथ सीढ़ियां चढ़ीं, जो आपकी फर्स्ट लेडी बनीं, उस दिन मैंने अपने अपने ऑफिस को अलविदा कह दिया था।

अपनी गिरती विश्वसनीयता के कारण आने वाले 10 से 14 सालों में मीडिया व्यवसाय ठप हो जाएगा, उस समय वो लोग मेरी तारीफ करना शुरू करेंगे। क्या आप चाहेंगे कि आपका अगला प्रधानमंत्री सोने वाला जॉय बिडन, अलफ्रेड, ई न्यूमान हो, जबकि आपके सामने  इतना स्मार्ट, सच्चा और बुद्धिमान राष्ट्रपति खड़ा है। कहते हुए बुरा लग रहा है, लेकिन मेनस्ट्रीम मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया का बिजनेस भी भी बेहद कम हो जाएगा। इसका सबसे ज्यादा असर फेक मीडिया संस्थानों पर बड़ेगा।

 

 


 

Created On :   11 July 2019 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story