यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री ने मारियुपोल के मानवीय कॉरिडोर खोलने की संयुक्त राष्ट्र से की अपील

Ukraines Deputy Prime Minister appeals to the United Nations to open Mariupols humanitarian corridor
यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री ने मारियुपोल के मानवीय कॉरिडोर खोलने की संयुक्त राष्ट्र से की अपील
रूस-यूक्रेन तनाव यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री ने मारियुपोल के मानवीय कॉरिडोर खोलने की संयुक्त राष्ट्र से की अपील
हाईलाइट
  • इस हफ्ते रूस के दौरे पर गुटेरेस

डिजिटल डेस्क, कीव। यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेशुक ने संयुक्त राष्ट्र से मारियुपोल के लिए मानवीय कॉरिडोर की अपील की है, क्योंकि तबाह हुए दक्षिण-पूर्वी शहर से नागरिकों को निकालने के प्रयास लगातार विफल हो रहे हैं।

यूक्रेन के ऑनलाइन समाचार पत्र उक्रेंस्किा प्रावदा की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक टेलीविजन संबोधन में, वेरेशुक ने कहा कि मारियुपोल से मानवीय कॉरिडोर रविवार को नहीं खोला जा सकता क्योंकि रूस ने युद्धविराम की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा, हम मांग कर रहे हैं कि संयुक्त राष्ट्र युद्धविराम सुनिश्चित करे और आम तौर पर अजोवस्टल और मारियुपोल से मानवीय गलियारा खोले।

उन्होंने कहा कि महासचिव एंटोनियो गुटेरेस इस हफ्ते रूस के दौरे पर इस मुद्दे को उठाएंगे। मंत्री के अनुसार, वर्तमान में अजोवस्टल में 1,000 घायल महिलाएं और बच्चे हैं और लगभग 50 लोगों को आपातकालीन देखभाल की तत्काल आवश्यकता है।

यूक्रेन की अजोव रेजिमेंट के डिप्टी कमांडर, स्वियातोस्लाव पालमार ने भी इसकी पुष्टि की है कि रविवार को मारियुपोल से कोई मानवीय कॉरिडोर नहीं खोला गया था, और कहा कि हर तीन मिनट में शहर पर बम गिरते हैं, और रूसी, यूक्रेन पर हमला कर रहे हैं। 1 मार्च से मारियुपोल की घेराबंदी की जा रही है। यूक्रेनी रक्षा बल शहर की रक्षा कर रहे है। रुसी सेना लगातार अजोवस्टल पर बम गिरा रही है।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   25 April 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story