यूक्रेन ने नाटो के 18 प्रतिशत मानक लागू किए: रक्षा मंत्री

Ukraine has implemented 18 percent of NATO norms: Defense Minister
यूक्रेन ने नाटो के 18 प्रतिशत मानक लागू किए: रक्षा मंत्री
सहयोगी का दर्जा यूक्रेन ने नाटो के 18 प्रतिशत मानक लागू किए: रक्षा मंत्री
हाईलाइट
  • नाटो के मानक

डिजिटल डेस्क, कीव। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा है कि देश में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के 18 मानक लागू हो चुके हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यूक्रेन की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने रेजनिकोव के हवाले से कहा है कि इस साल के अंत तक यूक्रेन नाटो के 30-35 प्रतिशत मानकों को लागू कर देगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को नाटो का सदस्य बनने के लिए उसके 100 प्रतिशत मानकों को लागू करने की जरूरत नहीं है।

रेजनिकोव ने कहा कि नाटो का कोई भी सदस्य देश 1200 से ज्यादा तय मानकों में से सभी को पूरा नहीं करता है। यूक्रेन की संसद ने पिछले महीने नाटो से अपील की थी कि वह यूक्रेन को संगठन में शामिल करने की प्रक्रिया तेज करे। नाटो ने 2020 में यूक्रेन को विस्तारित अवसर वाले सहयोगी का दर्जा दिया था।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 May 2023 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story