ब्रिटेन ने भारत के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी, अब 10 दिनों के होटल क्वारंटीन में नहीं रहना होगा

UK eases travel curbs for Indian passengers from today, no mandatory quarantine for fully vaccinated
ब्रिटेन ने भारत के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी, अब 10 दिनों के होटल क्वारंटीन में नहीं रहना होगा
ब्रिटेन ने भारत के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी, अब 10 दिनों के होटल क्वारंटीन में नहीं रहना होगा
हाईलाइट
  • भारत को अब रेड से एम्बर लिस्ट में मूव कर दिया गया है
  • यूके ने रविवार को भारत के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की
  • वैक्सीनेटेड पैसेंजरों को अब ब्रिटेन में 10 दिनों के होटल क्वारंटीन में नहीं रहना होगा

डिजिटल डेस्क, लंदन। यूके ने रविवार को भारत के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की। भारत को अब रेड से एम्बर लिस्ट में मूव कर दिया गया है। इसका मतलब है कि फुली वैक्सीनेटेड इंडियन पैसेंजरों को अब ब्रिटेन में आगमन पर कंपलसरी 10 दिनों के होटल क्वारंटीन में नहीं रहना होगा। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से भारत अप्रैल के अंत से रेड लिस्ट में था।

डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर (डीएचएससी) ने कहा कि भारत से आने वाले सभी यात्री जिनका भारत में वैक्सीनेशन हुआ है उन्हें घर पर या फिर लोकेटर फॉर्म में भरी जगह पर आइसोलेट होना पड़ेगा। हालांकि 1,750 पाउंड प्रति व्यक्ति की अतिरिक्त लागत पर सरकार की अप्रव्ड फैसिलिटी में अनिवार्य 10-दिवसीय क्वारंटीन की आवश्यकता अब लागू नहीं होगी। वहीं जिनका वैक्सीनेशन यूके या यूरोप में हुआ है उन्हें होम क्वारंटीन से भी छूट मिलेगी।

डीएचएससी के एक सूत्र ने कहा, "हम मानते हैं कि दुनिया भर में बड़ी संख्या में कोविड-19 टीके लगाए जा रहे हैं और यह निर्धारित करने के लिए काम चल रहा है कि कौन से गैर-यूके टीके और सर्टिफिकेशन सॉल्यूशन को रिकॉगनाइज करना है।"

यूके की ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड के ब्रांड नेम से बनाया है। हालांकि यूके की वैक्सीन होने के बावजूद जिन पैसेंजर्स ने ये वैक्सीन लगाई है उन्हें होम आइसोलेशन से छूट नहीं दी जा रही है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन जिसे यूके में वैक्सजेवरिया के नाम से ब्रांड किया गया है केवल उसे ही ये छूट दी जाएगी।

Created On :   8 Aug 2021 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story