ट्रंप ने कहा, सेना के लिए प्रकाशन बंद करने का पेंटागन का फैसला पलट देंगे

Trump says the Pentagons decision to cease publication for the military will be overturned
ट्रंप ने कहा, सेना के लिए प्रकाशन बंद करने का पेंटागन का फैसला पलट देंगे
ट्रंप ने कहा, सेना के लिए प्रकाशन बंद करने का पेंटागन का फैसला पलट देंगे
हाईलाइट
  • ट्रंप ने कहा
  • सेना के लिए प्रकाशन बंद करने का पेंटागन का फैसला पलट देंगे

वाशिंगटन, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह पेंटागन के उस आदेश को पलट देंगे, जिसमें अमेरिकी सेना के स्वतंत्र अखबार, स्टार्स एंड स्ट्राइप्स को मिलने वाली फंडिंग में कटौती करने और उसके प्रकाशन को रोकने का आदेश दिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, अमेरिका के स्टार्स एंड स्ट्राइप्स मैगजीन को मिलने वाले फंड में कटौती नहीं की जाएगी। यह हमारी महान सेना के लिए जानकारियों के एक अद्भुत स्त्रोत बने रहेंगे।

बता दें कि यह टैब्लॉइड 1860 के दशक में हुए गृह युद्ध के बाद से ही अमेरिकी सैनिकों के लिए प्रकाशित किया जा रहा है।

शुक्रवार को यूएसए टुडे द्वारा पेंटागन के हवाले से एक ज्ञापन में कहा गया कि पेंटागन ने इस अखबार का 30 सितंबर के बाद प्रकाशन बंद करने और जनवरी के अंत तक इसे डिजॉल्व करने का आदेश दिया है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही पेंटागन ने रक्षा बजट से प्रकाशन के लिए फंडिंग को 1.55 करोड़ डॉलर की कटौती करने के लिए कह दिया था।

एसडीजे/वीएवी

Created On :   5 Sept 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story