ट्रंप ने खुद को कोरोनावायरस से इम्यून बताया
![Trump declared himself immune to coronavirus Trump declared himself immune to coronavirus](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/10/trump-declared-himself-immune-to-coronavirus_730X365.jpg)
- ट्रंप ने खुद को कोरोनावायरस से इम्यून बताया
वाशिंगटन, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि वह अब कोरोनोवायरस से इम्यून (प्रतिरक्षी) हैं, हालांकि मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि वायरस से फिर से संक्रमित होना संभव है।
फॉक्स न्यूज पर एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, ऐसा लगता है जैसे मैं इम्यून हूं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि मैं इम्यून हूं..मुझे नहीं पता, शायद एक लंबे समय के लिए, शायद थोड़े समय के लिए। यह जिंदगी भर के लिए हो सकता है। कोई भी वास्तव में नहीं जानता है।
व्हाइट हाउस के चिकित्सक शॉन कॉनले ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति से अब दूसरों को संक्रमण होने का जोखिम नहीं है। ट्रंप 1 अक्टूबर को कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे और बाद में तीन दिनों तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद व्हाइट हाउस लौट आए।
हालांकि, कॉनले ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि जब ट्रंप जांच में अंतिम बार कब कोरोना नेगेटिव निकले थे।
जर्नल नेचर मेडिसिन में सितंबर में प्रकाशित एक स्टडी ने संकेत दिया कि कोरोनोवायरस से ठीक होने का मतलब इसके प्रति जीवनभर के लिए इम्यून होना नहीं है।
वीएवी
Created On :   12 Oct 2020 9:30 AM IST