सुप्रीम कोर्ट के लिए एमी कोनी बैरेट को नामित कर सकते हैं ट्रंप
By - Bhaskar Hindi |26 Sept 2020 3:30 AM IST
सुप्रीम कोर्ट के लिए एमी कोनी बैरेट को नामित कर सकते हैं ट्रंप
हाईलाइट
- सुप्रीम कोर्ट के लिए एमी कोनी बैरेट को नामित कर सकते हैं ट्रंप
वाशिंगटन, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रसिद्ध सोशल कंजर्वेटिव एमी कोनी बैरेट को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सुप्रीम कोर्ट की नई जस्टिस के रूप में नामित करने की संभावना है।
इंटरनेशनल मीडिया ने बताया कि बैरेट लिबरल जस्टिस रूथ बेडर जिन्सबर्ग का स्थान लेंगी, जिनका पिछले शुक्रवार को निधन हो गया था। इस फैसले का एलान व्हाइट हाउस में शनिवार को होने की संभावना है।
उनके नाम पर मुहर लगने को लेकर सीनेट में टकराव देखने को मिल सकती है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव भी नजदीक है।
अगर सबकुछ ठीक रहा तो 48 वर्षीय एमी कोनी बैरेट, रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 2017 में नील गोरसच और 2018 में नील गोरसच औेर 2018 में ब्रेट कवाना के बाद नियुक्त तीसरी जस्टिस होंगी।
वीएवी
Created On :   26 Sept 2020 9:00 AM IST
Tags
Next Story