थ्येनकोंग क्लासरूम की तीसरी कक्षा 12 अक्टूबर को शुरू
- युवाओं की रुचि को प्रोत्साहित
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। 11 अक्तूबर को चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय से मिली खबर के अनुसार थ्येनकोंग क्लासरूम की तीसरी कक्षा 12 अक्टूबर को 15 बजकर 45 मिनट पर शुरू होने वाली है। शेनचो-14 के अंतरिक्ष यात्री छन तोंग, ल्यू यांग और त्से शुएचअ व्यापक युवाओं के लिए अंतरिक्ष से संबंधित ज्ञान और जानकारी देंगे।
वर्तमान अंतरिक्ष कक्षा गतिविधि स्वर्ग और पृथ्वी के बीच संवाद का रूप लेगी। तीन अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में चीनी अंतरिक्ष स्टेशन के वनथिएन प्रायोगिक मॉड्यूल के काम और जीवन ²श्यों से अवगत कराएंगे, माइक्रोग्रैविटी वातावरण में प्रयोगों का प्रदर्शन करेंगे और जमीनी कक्षा के साथ संवादात्मक आदान-प्रदान करेंगे। उद्देश्य मानवयुक्त अंतरिक्ष ज्ञान को फैलाना और युवाओं की रुचि को प्रोत्साहित करना है।
बता दें कि थ्येनकोंग क्लासरूम के शुभारंभ के बाद से दो अंतरिक्ष कक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं और अच्छी सामाजिक प्रतिक्रिया हासिल की गयी। पहले की गयी शिक्षण सामग्री की संग्रह गतिविधि में विभिन्न जगतों के लोगों, विशेष रूप से युवाओं ने सक्रिय रूप से मीडिया, सोशल प्लेटफॉर्म और मानवयुक्त अंतरिक्ष परियोजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सुझाव दिए। अच्छे रचनात्मक डिजाइन इस बार की अंतरिक्ष कक्षा गतिविधि और अनुवर्ती गतिविधियों में प्रदर्शित किए जाएंगे।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 Oct 2022 7:30 PM IST