यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, हम शांति के समर्थन में, तत्काल किया युद्धविराम का आह्वान

The President of Ukraine said, we are in support of peace, called for an immediate ceasefire
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, हम शांति के समर्थन में, तत्काल किया युद्धविराम का आह्वान
रूस-यूक्रेन विवाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, हम शांति के समर्थन में, तत्काल किया युद्धविराम का आह्वान
हाईलाइट
  • हम मौन शासन की तत्काल शुरूआत करने का आह्नान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन व रूस के बीच चल रही उठापटक के बीच रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने देश के पूर्वी हिस्से में तत्काल युद्धविराम का आहृान किया है। जहां पर विगत कुछ दिनों में रूसी समर्थक अलगाववादियों और यूक्रेनी बलों के बीच संघर्ष तेज हो गया था। वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन त्रिपक्षीय संपर्क समूह के भीतर शांति वार्ता का समर्थन करता है। जहां यूक्रेन, रूस व यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन के साथ भाग लेता है। 

जेलेंस्की ने किया ट्वीट

यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि कल की बातचीत को जारी रखते हुए, इमैनुएल मैक्रों को वर्तमान सुरक्षा स्तिथि और गोलाबारी के बारे में सूचित किया। हम शांति प्रक्रिया को तेज करने के पक्ष मं हैं। उन्होंने कहा कि हम टीसीजी को तत्काल बुलाते हैं और मौन शासन की तत्काल शुरूआत करने का आह्नान करते है।

यूक्रेनी सेना ने फेसबुक पर साझा की थी जानकारी

गौरतलब है कि बीते शनिवार को यूक्रेन और रूसी समर्थक अलगाववादियों की ओर से गोलीबारी की गई थी। जिसमें दो सैनिकों के मारे जाने की खबर आई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। यूक्रेनी सेना ने अपने फेसबुक पेज पर इस संबंध में जानकारी दी थी। यूक्रेनी  सेना ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि पिछले 24 घंटे में 66 मामलों की तुलना में दिन की शुरूआत से अलगाववादियों की ओर से संघर्ष  विराम उल्लंघन के 70 मामले दर्ज किए हैं।

सेना ने कहा कि अलगावादियों ने तीस से अधिक बस्तियों पर गोलियां चलाईं, जो लंबे समय से चल रहे संघर्ष को ठंडा करने के उद्देश्य से किए गए समझौते के खिलाफ है। बीते शनिवार को राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि संघर्ष वाले इलाकों का दौरा करने वाले सांसदों और विदेशी मीडिया के एक समूह पर हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें शेल्टर होम में ले जाना पड़ा था। 

 

Created On :   20 Feb 2022 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story