संवैधानिक समिति का नया सत्र मार्च में जिनेवा में होगा

The new session of the Constitutional Committee will be held in Geneva in March
संवैधानिक समिति का नया सत्र मार्च में जिनेवा में होगा
सीरिया संवैधानिक समिति का नया सत्र मार्च में जिनेवा में होगा
हाईलाइट
  • सातवां सत्र 20 मार्च
  • 2022 से

डिजिटल डेस्क, जिनेवा। युद्धग्रस्त देश के लिए नए संविधान का मसौदा तैयार करने वाली सीरियाई संवैधानिक समिति का नया सत्र मार्च में जिनेवा में होगा। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने दी।

जिनेवा में एक प्रेस वार्ता में सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष राजदूत के कार्यालय के प्रवक्ता जेनिफर फेंटन ने मंगलवार को कहा, जबकि लॉजिस्टिक की पुष्टि की जा रही है। यह योजना बनाई गई है कि सातवां सत्र 20 मार्च, 2022 के सप्ताह के दौरान आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति के आठवें और नौवें सत्र क्रमश: मई और जून 2022 में निर्धारित किए गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई संवैधानिक समिति जिसमें सीरियाई सरकार के प्रतिनिधि शामिल हैं, उसे विपक्ष और नागरिक समाज को आधिकारिक तौर पर 30 अक्टूबर, 2019 को जिनेवा में एक नए संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए लॉन्च किया गया था ताकि देश में शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। समिति के सदस्य जिनेवा में बिना कोई बड़ी प्रगति किए छह दौर की बैठक कर चुके हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   23 Feb 2022 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story