पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बना आतंकी संगठन, लगातार बढ़ रहे हैं आतंकी हमले, बनाया जा रहा है पाक सैनिकों को निशाना

Terrorist attacks increased in Pakistan, more than 320 soldiers died, is there displeasure with the government
पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बना आतंकी संगठन, लगातार बढ़ रहे हैं आतंकी हमले, बनाया जा रहा है पाक सैनिकों को निशाना
पाक आर्मी आतंकी निशाने पर पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बना आतंकी संगठन, लगातार बढ़ रहे हैं आतंकी हमले, बनाया जा रहा है पाक सैनिकों को निशाना

डिजिटल डेस्क, इस्लाबाद। पाकिस्तान आजकल दो समस्याओं से जूझ रहा है एक आर्थिक व दूसरी आतंकवाद। हाल ही के दिनों में पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी है। खास बात यह है कि आतंकी पाकिस्तान के सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। आतंकियों को पोषित करने वाला पाकिस्तान अब खुद उन्हीं से घिरता हुआ नजर आ रहा है। भारत हमेशा पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाता रहा है लेकिन पाक इसे मानने से इनकार करता रहा। आखिरकार, आतंकियों के निशाने पर पाकिस्तान खुद आ गया है। 

जिस देश की आर्मी हमेशा से भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए आतंकी संगठनों को सहयोग देने का काम करती रही है, अब वह अपनी ही जाल में घिरती नजर आ रही है। आतंकवादी संगठन अब पाकिस्तानी आर्मी के लिए सिर दर्द का कारण बन रहे हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पिछले छह महीने में पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के ऊपर 434 आतंकी हमले हुए हैं, जिनमें 323 पाक सैनिकों की मारे गए हैं। आतंकवादी पाक आर्मी को ज्यादातर निशाना क्यों बना रहे हैं? इसको लेकर अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

पाकिस्तान के इन इलाकों में हुए ज्यादा हमले

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, साल 2022 के शुरूआती 6 महीनों में ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों पर सबसे ज्यादा 247 आतंकी हमले हुए है जबकि ब्लूचिस्तान में 171 आतंकी घटनाएं दर्ज हुई हैं। सिंध प्रांत में 12 हमले हुए है, वही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत भाग में भी सेना पर एक हमला हो चुका है। खास बात यह है कि इस साल के शुरूआती छह महीनों में पाकिस्तान की राजधानी इस्लाबाद में भी पाकिस्तान के सुरक्षाबलों पर तीन हमले हो चुके है।

आतंकियों के कहर से परेशान पाक

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षाबलों पर हुए हमलों की जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले छह महीनों में हुए आतंकी हमलों की वजह से सुरक्षाबलों और अन्य संस्थानों के लगभग 323 सैनिक मारे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में सुरक्षाबलों और सेना के अन्य संगठनों के 718 सैनिक मारे गए, जिसमें अधिकारी भी शामिल है। 

आतंकियों के निशाने पर पाक सुरक्षाबल

पाकिस्तानी आतंकी गुट तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को मनाने के लिए पाकिस्तानी वार्ताकारों के साथ चल रही शांति वार्ता अब तक नाकाम रही है। गौरतलब है कि शेख उल इस्लाम मुफ्ती तकी उस्मानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल एक बार फिर से टीटीपी नेतृत्व को काबुल में मनाने की कोशिश करेगा, हालांकि टीटीपी से नरम की उम्मीद कम है। 
 
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, टीटीपी नेतृत्व ने पाकिस्तानी वार्ताकारों के साथ बैठक की, लेकिन पाकिस्तानी दल की बातों को मानने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान की सरकार भी टीटीपी नेतृत्व के साथ बातचीत कर शांति स्थापित करने का प्रयास कर रही है। हालांकि टीटीपी से ही निकले अन्य गुट हमले कर रहे है, जो पाकिस्तान के लिए परेशानी खड़े कर रहे है। 
 

Created On :   30 July 2022 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story