दिल्ली से दोहा जा रही कतर विमान में अचानक आई खराबी, पाक कराची हवाई अड्डे पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग
- सभी यात्री सुरक्षित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरवेज में अचानक खराबी आई, जिसके चलते विमान को बीच रास्ते में ही पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे पर लैंड करवाया। बताया जा रहा है कि विमान में सौ से अधिक पैसेंजर मौजूद थे। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग के पीछे बताया जा रहा है कि कार्गो होल्ड में धुएं के चलते विमान को कराची में सुरक्षित उतारना पड़ा। कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
एयरबस इंडिया के अध्यक्ष और दक्षिण एशिया क्षेत्र के एमडी रेमी माइलर्ड ने कहा कि यदि कोई घटना घटती है, तो मैं आपको बता सकता हूं कि एयरबस पूरी पारदर्शिता और अधिकार के साथ ग्राहकों के समस्या का समाधान करेगी। हम मूल कारणों की तलाश करेंगे, हम सुधारात्मक उपायों को लागू करेंग।
Qatar Airways QR579 diverted to Pakistan (Karachi) airport due to technical reasons. The flight was scheduled from Delhi to Doha. Over 100 passengers on board. Details awaited
— ANI (@ANI) March 21, 2022
वहींं विमान कंपनी ने सभी यात्रियों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए एक राहत उड़ान की व्यवस्था की है
Qatar Airways Delhi-Doha flight makes emergency landing in Karachi#Delhi-Doha #QatarAirways #QR579https://t.co/tPYvo0hd20
— Business Upturn (@businessupturn) March 21, 2022
कतर एयरवेज क्यूआर579 को तकनीकी कारणों से पाकिस्तान (कराची) हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट किया गया।
Qatar Airways" Delhi-Doha Flight Diverted To Karachi Due To Technical Reasons। #QR579 @qatarairways @JM_Scindia @MEAIndia / thanks to @umashankarsingh @ndtvindia @ndtvfeed https://t.co/2JhJk6KNJV
— Dr. Ramesh Raliya (@rameshraliya) March 21, 2022
यात्री डॉ रमेश रालियाने ट्वीट कर बताया कि कतर एयरवेज की दिल्ली-दोहा फ्लाइट को तकनीकी कारणों से कराची डायवर्ट किया गया।
Created On :   21 March 2022 1:45 PM IST