तनाव के बीच दक्षिण कोरिया यूक्रेन के सभी क्षेत्रों की यात्रा पर लगाएगा प्रतिबंध
- रूस और यूक्रेन के बीच जारी है तनाव
डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया ने यूक्रेन के सभी क्षेत्रों में अपने नागरिकों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। सरकार ने लोगों से क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच वहां से तुरंत बाहर निकलने का आग्रह किया। दक्षिण कोरिया सरकार लेवल फोर एडवाइजरी जारी कर देश में यूक्रेन के लिए प्रतिबंधों को और कड़ा करेगी।
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया ने जनवरी के अंत में यूक्रेन के दक्षिणी, पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में लेवल थ्री एडवाइजरी जारी की थी। बढ़ते तनाव के बीच आदेश आया है कि रूस यूक्रे न में पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू कर सकता है, क्योंकि उसने दोनों देशों के बीच सीमाओं पर सैनिकों को तैनात किया है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, वर्तमान में वहां रहने वाले दक्षिण कोरियाई लोगों को उपलब्ध उड़ानों के माध्यम से सुरक्षित जगह पहुंचाना चाहिए या उन लोगों को दक्षिण कोरिया को तुरंत खाली कर देना चाहिए। मंत्रालय ने यह भी कहा कि यूक्रेन की यात्रा करने की योजना बनाने वालों को भी इस दौरान अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए।
मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में यूक्रेन में रहने वाले दक्षिण कोरियाई लोगों की संख्या 341 है, जिसमें सियोल दूतावास के कर्मचारी भी शामिल हैं। लेवल फोर अलर्ट के तहत देशों या क्षेत्रों की यात्रा करने वाले दक्षिण कोरियाई लोगों को संबंधित कानूनों के तहत दंडित किया जा सकता है।
(आईएएनएस)
Created On :   12 Feb 2022 1:00 PM IST