बेल्जियम में ओमिक्रॉन वेरिएंट के दूसरे मामले की पुष्टि, 26 नवंबर को पहला मामला आया था सामने
- इन दोनों मरीजों को आपस में कोई संबंध नहीं हैं
डिजिटल डेस्क, ब्रसेल्स। बेल्जियम ने कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दूसरे मामले की पुष्टि की है। बेल्जियम के माइक्रोबायोलॉजिस्ट इमैनुएल आंद्रे ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम में 26 नवंबर को ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया था।
आंद्रे ने कहा, इन दोनों मरीजों को आपस में कोई संबंध नहीं हैं। नव संक्रमित व्यक्ति के बेल्जियम में संक्रमित होने की खबर है। संक्रमण के स्रोत और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए शोध जारी है। साइनसानो पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट के आंकड़ों के अनुसार, बेल्जियम ने महामारी की शुरुआत के बाद से 27,000 कोविड से संबंधित मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें 27,015 मौतों की पुष्टि हुई है।
पिछले कुछ हफ्तों में, संक्रमण में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 21 से 27 नवंबर के सप्ताह में औसतन प्रति दिन 17,839 मामले दर्ज किए गए हैं। आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में पिछले सप्ताह की तुलना में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वर्तमान में कुल 3,750 अस्पताल में भर्ती में से 780 रोगियों का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है।
(आईएएनएस)
Created On :   2 Dec 2021 10:30 AM IST