दुनियाभर के प्रतिबंध झेल रहे रूस पर सैक्सो बैंक ने लगाए बैन, 6 जून से रूस और बेलारूस के ग्राहकों के ब्रोकरेज खाते होगे बंद
- 10 मानवीय कॉरिडोर पर सहमति
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस यूक्रेन जंग का आज 45 वां दिन है। पश्चिमी देशों के प्रतिबंध झेल रहे रूस और उसके समर्थित देश बेलारूस के लोगों लिए आज एक बुरी खबर सामने आई हैं। प्रतिबंध के तौर पर सैक्सो बैंक ने रूस और बेलारूस के ग्राहकों के साथ काम करना बंद कर दिया है। बैंक ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रतिंबधों के कारण वह रूस और बेलारूस के ग्राहकों के ब्रोकरेज खाते 6 जून से बंद कर देगा।
अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा संघीय रजिस्टर में प्रकाशित एक अधिसूचना के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन ने रूस और बेलारूस के लिए निर्यात प्रतिबंधों का विस्तार करने का निर्णय लिया।
The US Administration made a decision to expand the export restrictions for Russia and Belarus, according to a notification published by the US Department of Commerce in the Federal Register:https://t.co/HgA1UnqfN9 pic.twitter.com/t7P3qBpgyK
— TASS (@tassagency_en) April 9, 2022
आज शनिवार को रूस और यूक्रेन के बीच 10 मानवीय कॉरिडोर पर सहमति बनी है।
Euro drops to 79 rubles first time from June 2020:https://t.co/YELZ0jzgr9 pic.twitter.com/OTFNB1i44e
— TASS (@tassagency_en) April 8, 2022
टोचका-यू मिसाइल के शुक्रवार को कीव नियंत्रित क्रामाटोरस्क में रेलवे स्टेशन से टकराने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 अन्य नागरिक घायल हो गए।
At least 30 people were killed and around 100 other civilians were wounded after a Tochka-U missile hit the railway station in Kiev-controlled Kramatorsk on Friday:https://t.co/1ttkESLVg6 pic.twitter.com/7l4JR1rKO1
— TASS (@tassagency_en) April 8, 2022
बाइडेन ने रूस, बेलारूस के साथ व्यापार व्यवस्था को सख्त करने, ऊर्जा आयात पर प्रतिबंध लगाने के बिल पर हस्ताक्षर किए
Biden signs bills on tightening trade regime with Russia, Belarus, banning energy import:https://t.co/nfNWncXLg2 pic.twitter.com/vsXGLqvnrb
— TASS (@tassagency_en) April 9, 2022
Created On :   9 April 2022 4:16 PM IST