यूक्रेन के मारियूपोल पर रूसी सेना ने किया कब्जा, तिलमिला उठे जेलेंस्की
- सुरक्षित निकालने के लिए अदला बदली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस यूक्रेन जंग का आज 57 वां दिन है, रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमले तेज कर दिए है। अपने वर्चस्व को कायम करने के लिए रूस लगातार बम्बबारी कर रहा है। रूसी सेना ने यूक्रेन के मारियूपोल शहर को अपने कब्जे में ले लिया है। यूक्रेनी सेना कमांडर ने बताया कि हम देश के लिए अंतिम सांस तक लडे़गे और किसी भी हालात में आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। शहर मारियूपोल को लेकर जेलेंस्की ने ऐलान किया है कि वो सभी रूसी कैदियों को रिहा कर देगे और इसके बदले रूस को मारियूपोल में सभी यूक्रेनी नागरिकों और सैनिकों को सुरक्षित निकलने देगा।
रूसी रक्षा मंत्री ने मारियुपोल की मुक्ति पर पुतिन को रिपोर्ट दी। यह बताया गया है कि राष्ट्रवादी इकाइयों के शेष सदस्यों ने अज़ोवस्टल स्टील प्लांट के औद्योगिक क्षेत्र में शरण ली है
Russian defense minister reports to Putin on liberation of Mariupol. It is reported that the remaining members of nationalist units have taken shelter in the industrial area of the Azovstal steel plant:https://t.co/rrvrRlZ1ox pic.twitter.com/HanWv5GPlR
— TASS (@tassagency_en) April 21, 2022
इससे कुछ दिन पहले ब्रिटेनी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने शहर के लोगों से मुलाकात करते हुए हमले में तबाह हुए इलाकों का मुआयना किया। इस दौरान ब्रिटिश पीएम बोरिस ने पश्चिमी देशों से यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने की अपील की थी। बोरिस ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर हमला बोलते हुए कहा था कि पुतिन का व्यवहार उस मगरमच्छ की तरह होता है जिसका जबड़े में आपका पैर फंसा हैं।
राजनयिक का कहना है कि रूस-यूक्रेन वार्ता लगभग हर दिन वीडियो प्रारूप में जारी है। पार्टियां यूक्रेन में स्थिति के समाधान, इसके भविष्य के तटस्थ, गुटनिरपेक्ष स्थिति और अन्य मुद्दों पर संभावित समझौतों पर चर्चा करती हैं।
Diplomat says Russia-Ukraine talks continue in video format almost every day. The parties discuss possible agreements on the settlement of the situation in Ukraine, its future neutral, non-aligned status, and other issues:https://t.co/8pvu5W356A pic.twitter.com/ELZUCMa2PP
— TASS (@tassagency_en) April 21, 2022
Created On :   21 April 2022 3:45 PM IST