रूस-यूक्रेन ने पांचवें राउंड की कैदियों की अदला-बदली की

Russia-Ukraine do fifth round of prisoner swap
रूस-यूक्रेन ने पांचवें राउंड की कैदियों की अदला-बदली की
रूस-यूक्रेन तनाव रूस-यूक्रेन ने पांचवें राउंड की कैदियों की अदला-बदली की
हाईलाइट
  • अदला-बदली में यूक्रेन के 10 अधिकारी शामिल

डिजिटल डेस्क, कीव। युद्ध शुरू होने के बाद रूस ने यूक्रेन के साथ पांचवें राउंड की कैदियों की अदला-बदली की। इसकी जानकारी यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वीरेशचुक ने टेलीग्राम पर लिखा, रूस ने युद्ध बंदियों के बदले यूक्रेन को 60 सैनिक और 16 नागरिक सौंपे हैं।

इरीना वीरेशचुक ने एक बयान में कहा, यह युद्धबंदियों की पांचवीं अदला-बदली थी। उन्होंने कहा कि इस अदला-बदली में यूक्रेन के 10 अधिकारी शामिल हैं। यूक्रेन और रूस ने 24 मार्च को पहली बार कैदी की अदला-बदली की थी।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   20 April 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story