अमेरिका में 2022 में 6 लाख से अधिक बच्चे कोविड-19 से हुए संक्रमित

Report says More than 6 lakh children infected with Kovid-19 in America in 2022
अमेरिका में 2022 में 6 लाख से अधिक बच्चे कोविड-19 से हुए संक्रमित
रिपोर्ट अमेरिका में 2022 में 6 लाख से अधिक बच्चे कोविड-19 से हुए संक्रमित

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। अमेरिका में 2022 में अब तक 60 लाख से ज्यादा बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। पिछले चार हफ्तों में लगभग 287,000 मामले सामने आए हैं। यह जानकारी अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट में दी गई है।

सोमवार को जारी रिपोर्ट में एएपी ने कहा, अमेरिका में बच्चों का संक्रमित दर 2021 की तुलना में कहीं अधिक हैं। नए वेरिएंट के साथ-साथ संभावित प्रभावों से संबंधित बीमारी की गंभीरता का आकलन करने के लिए एज-स्पेसिफिक डेटा तैयार करने की जरूरत है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से एएपी ने कहा, यह पहचानना जरूरी है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर महामारी के क्या प्रभाव हैं, हमें बच्चों के साथ-साथ युवाओं की इस पीढ़ी के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण पर होने वाले प्रभावों की पहचान करने की जरूरत है।

महामारी की शुरुआत के बाद से अमेरिका में 1.39 करोड़ से अधिक बच्चों के कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 July 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story