कोविड प्रतिबंध और पत्रकार की मारपीट के चलते चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, चीन के पांच बड़े शहरों में पहुंचा प्रदर्शन

Protests against the Chinese government due to the covid  ban and the beating of a journalist reach five major cities in China.
कोविड प्रतिबंध और पत्रकार की मारपीट के चलते चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, चीन के पांच बड़े शहरों में पहुंचा प्रदर्शन
सुलगा चीन कोविड प्रतिबंध और पत्रकार की मारपीट के चलते चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, चीन के पांच बड़े शहरों में पहुंचा प्रदर्शन
हाईलाइट
  • कोरोना प्रतिबंध जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में शी जिनपिंग सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन तेज हो गए है। जो चीन के कई शहरों के साथ ब्रिटिश की राजधानी लंदन में भी पहुंच गया है।  लंदन में भी चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे है।

चीन के कई शहरों में अभी भी कोरोना प्रतिबंध लगे हुए है। लोगों में इसी को लेकर गुस्सा है। ये गुस्सा उस समय और बढ़ गया जब एक रिहायशी इमारत में आग लगी जिसमें दस लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। घायलों के अस्पताल में चल रहे इलाज की जब एक पत्रकार कवर कर रहा था, तब पुलिस वालों ने एक पत्रकार की इतनी मारपीट की जिससे उसके मौत हो गई। पत्रकारों ने जनता के साथ इसका खूब विरोध किया। जो अब चीन के कई शहरों चेंगदू, शियान, वुहान, बीजिंग, शंघाई में पहुंच गया है। चीन की शी जिनपिंग सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी  हो रही है। विरोध प्रदर्शन की आग लंदन भी पहुंच गई है। खबरों के मुताबिक, लंदन में चीनी दूतावास के बाहर लोगो ने इकट्ठा होकर जिनपिंग सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने मोमबत्ती जलाकर उरुमकी में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। 

बीते एक सप्ताह के भीतर चीन में दो भीषण आग हादसे हुए। बीते सोमवार को हेनान प्रांत में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई। उसके बाद गुरूवार को शिनजियांग प्रांत में 21 मंजिला एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई थी, 9 के करीब घायल बताए जा रहे है। जब एक पत्रकार इस घटना को कवर कर रहा था। तो पुलिसकर्मियों ने पत्रकार को मौत के घाट उतार दिया था। जनता का मानना है कि कोरोना प्रतिबंधों के कारण लोग घरों में कैद थे। जिससे बचाव कार्य में देरी हुई और लोगों को आग से बचा नहीं पाए। इसे लेकर छात्रों और लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसी बीच एक पत्रकार की मौत ने आग में घी डालने का काम किया। पत्रकार की मौत के बाद पत्रकार भी जनता के साथ मिलकर चीनी सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में कूद गए।  

मीडिया हाउस की ओर से कहा गया है चीन की ओर से इस मामले में कोई स्पष्टीकरण या माफीनामा नहीं दिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स पत्रकार लॉरेंस ही है, जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है। 
NOW - People tear down barricades in #Wuhan. Anti-lockdown protests are spreading to more and more cities in China.pic.twitter.com/BpIfRCZ07Q

— Disclose.tv (@disclosetv) November 27, 2022

Created On :   28 Nov 2022 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story