ट्रंप को मोदी की दो टूक, कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा...किसी तीसरे की जरूरत नहीं
- ट्रंप के साथ की द्विपक्षीय बैठक
- फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्राें से भी की मुलाकात
- फ्रांस में चल रहा है जी-7 सम्मेलन
डिजिटल डेस्क, बिआरिट्ज। फ्रांस में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक हुई। पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत के मुद्दे द्विपक्षीय हैं, इन्हें सुलझाने के लिए हमें किसी भी देश की जरूरत नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से उनकी बात हुई है और भारत-पाकिस्तान के बीच मुद्दे द्विपक्षीय हैं, दोनों देश बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझा लेंगे, पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रां से भी मुलाकात की।
Prime Minister Narendra Modi during bilateral meeting with US President Donald Trump at #G7Summit: All issues between India Pakistan are bilateral in nature, that is why we don"t bother any other country regarding them. pic.twitter.com/J7oAHyb1Cb
— ANI (@ANI) August 26, 2019
Created On :   26 Aug 2019 11:50 AM GMT