श्रीलंका में हर पांचवे सैकेंड में राष्ट्रपति की कुर्सी को मिल रहा है एक नया चेहरा, वीडियो में देखिए संवैधानिक पद की पहचान बनी कुर्सी कैसे बन गई मजाक
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आर्थिक और राजनीतिक संकट जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भले ही देश छोड़कर कर भाग गए हैं. लेकिन अब यहां हाल यह है कि हर पांच सेकेंड में राष्ट्रपति बदल रहे हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में अब राष्ट्रपति बनने वालों की संख्या हर पांच सेकंड में लगातर बढ़ रही है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसे श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन का बताया जा रहा है। इस वीडियो को जब आप देखेंने तो पाएंगे कि राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति की कुर्सी में बैठने के लिए के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है, एक के बाद एक करीब हर पांच सेकेंड में कुर्सी पर नया व्यक्ति बैठ रहा है जिसमें केवल पुरूष ही नहीं महिलाएं भी शामिल हैं। जो कुर्सी पर बैठकर अपनी फोटो खिंचवा रहे हैं वहीं अपनी सेल्फी भी ले रहे हैं।
#SriLanka: #श्रीलंका को हर पाँच सेकेंड में मिल रहा है एक नया #राष्ट्रपति - दैनिक भास्कर हिंदी#SriLankaProtests #SriLankanpoliticalcrisis #SriLankaPresident #SriLankaCrisis #SrilankaParliament #ViralVideo #PresidentGotabaya #SriLankanEconomicCrisis #GotabayaRajapaksa @GotabayaR pic.twitter.com/Wiek6Kx6zz
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 14, 2022
हमारे यहां पर कहते है न सब कुर्सी का खेल है भैया, जिसकी कुर्सी वही राजा। शायद इसी हिसाब से यहां के लोग राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठ कर यह महसूस कर रहे हैं कि वह अब राष्ट्रपति बन गए भले ही पांच सेकेंड के लिए ही सही। इस दौरान उनकी खुशी भी साफ तौर पर देखी जा सकती है। हालांकि जिस दावे के साथ यह खबर वायरल की जा रहा है हम उसकी पुष्टि नहीं करते।
क्या हैं श्रीलंका के हालात?
बता दें आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका में लोग सड़कों पर उतर आए थे। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था। यहां के लोग राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे दोनों ही इस्तीफा देने की बात कह चुके हैं। लेकिन अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। राष्ट्रपति राजपक्षे ने उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए देश भी छोड़ दिया।
Created On :   14 July 2022 1:51 PM GMT