लीबिया संकट: राष्ट्रपति एर्दोगन और ट्रंप ने फोन पर की बात, द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय विकास पर भी चर्चा
By - Bhaskar Hindi |9 Jun 2020 5:02 AM IST
लीबिया संकट: राष्ट्रपति एर्दोगन और ट्रंप ने फोन पर की बात, द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय विकास पर भी चर्चा
डिजिटल डेस्क, अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के साथ लीबिया मुद्दे पर फोन पर बातचीत की। तुर्की कम्युनिकेशन डायरेक्टोरेट ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को जारी बयान के हवाले से कहा, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया और इसमें लीबिया संकट भी शामिल रहा। तुर्की कम्युनिकेशन डायरेक्टोरेट ने आगे कहा, दोनों नेता तुर्की के समुद्री पड़ोसी लीबिया में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अपने करीबी सहयोग को जारी रखने पर सहमत हुए।
Created On :   9 Jun 2020 10:00 AM IST
Next Story