इजरायल के चुनावी पोस्टरों में नेतन्याहू संग मोदी की तस्वीर
- ये पोस्टर राजधानी तेल अवीव में लगे हैं
- लिकुड पार्टी की मुख्यालय की इमारत से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर लगाए गए हैं
तेल अवीव/नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। लिकुड पार्टी की मुख्यालय की इमारत से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर राजधानी तेल अवीव में लगे हैं। इन पोस्टरों को 17 सितंबर को होने वाले चुनाव के प्रचार अभियान के तौर पर लगाया गया है।
लिकुड ने मोदी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ नेतन्याहू के पोस्टर मेतजुदत जीइव की छत से लगाए गए हैं। मेतजुदत लिकुड पार्टी का 15 मंजिला मुख्यालय है।
जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े पोस्टर इमारत के तीन तरफ से लटकाए गए हैं। इनका शीर्षक नेतन्याहू : इन एनअदर लीग दिया गया है। लिकुड की एक प्रवक्ता ने कहा कि चौथी तरफ अभी पोस्टर नहीं लगा है।
नेतन्याहू द्वारा चुनाव प्रचार अभियान के लिए जारी एक वीडियो क्लिप में भी प्रधानमंत्री मोदी को जगह दी गई है। यह क्लिप मोदी के 2017 में इजराइल के दौरे के समय का है।
विशाल पोस्टर साफ तौर पर नेतन्याहू का अपने प्रतिद्वंद्वियों पर श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास है, क्योंकि लिकुड पार्टी ने पूरी तरह से अलग लीग के नेताओं से हाथ मिलाया है, जिसमें राष्ट्रपति पुतिन व मोदी शामिल हैं।
Created On :   29 July 2019 4:31 PM IST