पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय अफसरों पर गैरकानूनी तरीके से दूतावास भवन बेचने का आरोप

Pakistani Foreign Ministry officials accused of illegally selling embassy building
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय अफसरों पर गैरकानूनी तरीके से दूतावास भवन बेचने का आरोप
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय अफसरों पर गैरकानूनी तरीके से दूतावास भवन बेचने का आरोप

इस्लामाबाद, 20 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) ने जकार्ता में पाकिस्तानी दूतावास के एक भवन को गैरकानूनी तरीके से बेचने के मामले में देश के विदेश मंत्रालय के कुछ अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज करने को मंजूरी दी है।

इसके साथ ही, नैब ने धार्मिक मामलों के संघीय मंत्री नूर-उल-हक कादरी के खिलाफ राजधानी इस्लामाबाद में अपने मंत्रालय के एक भवन को कथित रूप से अपने एक कारोबारी साझेदार को किराये पर देने के मामले में दर्ज शिकायत के सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

डॉन ने मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के हवाले से बताया कि कादरी के खिलाफ जांच प्रकिया शुरू करने का फैसला देश के भ्रष्टाचार रोधी निकाय नैब की कार्यकारी बोर्ड बैठक (ईबीएम) में लिया गया। बताया गया है कि कादरी के खिलाफ शिकायत उनके मंत्रालय के ही किसी व्यक्ति ने दर्ज कराई है।

सूत्र ने कहा कि नैब का मानना है कि यह हितों के टकराव का मामला है।

नैब ने बैठक के बाद जारी एक रिलीज में बताया कि ईबीएम ने धार्मिक व सांप्रदायिक सौहार्द मामलों के मंत्रालय के कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत सत्यापन की प्रक्रिया को शुरू करने को मंजूरी दी है।

इसके साथ ही नैब की बैठक में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में पाकिस्तानी दूतावास भवन के एक हिस्से को कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से बेचे जाने पर विदेश मंत्रालय के कुछ अफसरों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करने को मंजूरी दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नैब को इस आशय की सूचना मिली है कि विदेश मंत्रालय के संबंधित अफसरों को जकार्ता में मंत्रालय के एक भवन को नियमों का घोर उल्लंघन कर बेचे जाने की जानकारी थी लेकिन उन्होंने इस घपलेबाजी को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने ऐसा कर पाकिस्तान के सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया है।

नैब को ठीक इसी तरह की एक शिकायत जापान के टोकियो से भी मिली है जहां पाकिस्तानी दूतावास के एक हिस्से को अवैध रूप से बेच दिया गया।

Created On :   20 May 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story