भारत-पाक सम्बंधों को बेहतर बनाने की अटल जी की कोशिशें हमेशा याद रहेंगी : इमरान खान
- इमरान खान बोले- अटल बिहारी वाजपेयी उपमहाद्वीप की एक बड़ी राजनीतिक हस्ती थे।
- भारत में ब्रिटीश हाईकमिश्नर डोमिनिक ऑसक्विच ने कहा- भारत के महान राजनेताओं में से एक थे अटल बिहारी वाजपेयी
- यूएस एम्बेसी ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- अटल बिहारी वाजपेयी ने पीएम रहते दोनों देशों के सम्बंधों को बेहद मजबूती प्रदान की
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के नए वजीर-ए-आजम बनने जा रहे पूर्व क्रिकेटर और पीटीआई चेयरमैन इमरान खान ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के सम्बंधों को सुधारने की कोशिशों के लिए अटल बिहारी वाजपेयी को हमेशा याद किया जाएगा। इमरान ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी उपमहाद्वीप की एक बड़ी राजनीतिक हस्ती थे। भारत-पाक सम्बंधों को मधुर बनाने की उनकी कोशिशें हमेशा याद की जाएंगी। अटल बिहारी वाजपेयी ने विदेश मंत्री रहते हुए भारत-पाक के सम्बंधों को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी उठाई और इसे निभाया भी।"
#AtalBihariVaajpayee was a tall political personality of the subcontinent.His attempts for the betterment of India-Pak relationship will always be remembered. Mr Vajpayee,as a foreign minister,took responsibility of improving India-Pak ties: Pak PM designate Imran Khan (file pic) pic.twitter.com/NQCWOzLOsw
— ANI (@ANI) August 16, 2018
इमरान खान के अलावा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भी अटल जी के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। भारत में स्थित यूएस और ब्रिटिश एम्बेसी समेत तमाम विदेशी दूतावासों से भी अटल जी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गई है। भारत में ब्रिटीश हाईकमिश्नर डोमिनिक ऑसक्विच ने कहा है, "भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर बेहद दुखद है। हम उन्हें भारत के महान राजनेता के रूप में हमेशा याद रखेंगे।"
We are saddened by the passing of former PM of India #AtalBihariVajpayee. We will remember him as one of India’s greatest leaders. Shri Vajpayee was much respected in the UK as a statesman par excellence: British High Commissioner to India, Dominic Asquith (file pic) pic.twitter.com/WPGAMh5PH3
— ANI (@ANI) August 16, 2018
नई दिल्ली स्थित यूएस एम्बेसी ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए दोनों देशों के सम्बंधों को बेहद मजबूती प्रदान की। उनका जाना भारत समेत अमेरिका के लिए भी दुखद है।
During his tenure, Prime Minister Vajpayee advocated for robust partnership with the United States, referring to us as “natural allies.” The U.S. Mission in India extends our deepest condolences to the family of former Prime Minister Vajpayee and the citizens of India:US Embassy https://t.co/eJYfl3iM86
— ANI (@ANI) August 16, 2018
Created On :   16 Aug 2018 11:40 PM IST