गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान

Pakistan heading towards civil war
गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान
फवाद चौधरी गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान
हाईलाइट
  • सुप्रीम कोर्ट विद्रोही सांसदों के भाग्य का फैसला करने में नाकाम रहा

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के नेता एवं इमरान खान की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे फवाद चौधरी ने मौजूदा हालातों को देखते हुये देश के गृह युद्ध की ओर बढ़ने की आशंका जाहिर की है। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फवाद चौधरी ने ट्वीट किया है ,हमलोग गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहे हैं। इमरान खान ने काफी नियंत्रण बरता है लेकिन वह भी इस उग्र भीड़ को नहीं रोक पायेंगे। हम देखेंगे कि देश में गृहयुद्ध छिड़ गया है।

फवाद ने विपक्षी दलों के नेताओं को आयातित नेता कहा है और कहा कि वे देश नहीं छोड़ पायेंगे। फवाद चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट विद्रोही सांसदों के भाग्य का फैसला करने में नाकाम रहा, जिसके कारण देश राजनीतिक उथलपुथल के दौर से गुजर रहा है। फवाद पंजाब एसेंबली में शनिवार को हुये भारी हंगामे के परिप्रेक्ष्य में यह टिप्पणी कर रहे थे। पंजाब एसेंबली में पीटीआई और पीएमएल-एन के विधायकों ने डिप्टी स्पीकर पर हमला कर दिया था। उन पर लोटा खींच कर मारा गया था, उनके बाल खींचे गये और विधायकों ने उन्हें तमाचे भी जड़े, जिसके बाद सदन में पुलिस घुस आयी।

पीटीआई के एक अन्य नेता फारुख ने भी फवाद चौधरी की बात को दोहराया और कहा कि अगर अनुच्छेद 63-ए की सही व्याख्या की जाती तो पंजाब एसेंबली में यह नौबत नहीं आती। पीटीआई के नेता जुल्फी बुखारी ने कहा कि ये कुछ विधायक थे। सोचिये कि अगर पूरी अवाम अनियंत्रित हो जाये और मामला अपने हाथ में ले ले तो क्या होगा। इसका एकमात्र उपाय चुनाव है। लोगों को उनकी तकदीर का निर्णय खुद करने दिया जाये और चुनाव कराये जायें।

(आईएएनएस)

Created On :   17 April 2022 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story